Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर शिक्षा महकमें में खुली भ्रष्टाचार की पोल:- बीएसए ऑफिस से एरियर भुगतान में सौदेबाजी करते पकड़ा गया मुन्नाभाई….

  • नगर कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में, कोतवाली में लगा शिक्षकों का जमावड़ा

सुल्तानपुर जिले का शिक्षा महकमा भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। अभी सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के क्वालिटी कंट्रोल पद पर साक्षात्कार में धांधली का मामला सुर्खियों में था तो वही बेसिक शिक्षा महकमें में भ्रष्टाचार को को लेकर एक दूसरा मुन्ना भाई पकड़ा गया है। मौके पर आक्रोशित शिक्षकों ने नगर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पूरे दिन घटना से बीएससी ऑफिस में अफरा-तफरी का माहौल रहा। शिक्षक संगठन के नेताओं ने नगर कोतवाली पुलिस को दलाल के पकड़े जाने की सूचना दी।

बीएसए दीपिका चतुर्वेदी

बता दे कि वित्त एवं लेखा अधिकारी अमित मोहन मिश्रा के कार्यालय के बाहर सरकारी प्रतिष्ठान में एरियर के भुगतान को लेकर वहां सौदेबाजी कर रहा था।

पकड़े गए दलाल की पहचान गोपाल यादव निवासी कस्बा सुल्तानपुर थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। शिक्षक नेताओं की सूचना पर उसे नगर कोतवाली भेजा गया है ।

  • भ्रष्टाचार में लिप्त सीडीओ अंकुर कौशिक ने एएओ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
सीडीओअंकुर कौशिक

इससे पूर्व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राम यश यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के आदेश पर दर्ज हुआ था। उन्हें सहकारी समिति एवं पंचायत विभाग वापस भेजने के लिए बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने पत्र भी लिखा हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र शासन को भी भेजा है। दूसरे मुन्ना भाई के रूप में दलाल पकड़े जाने के मामले ने शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।