
- डीएम व सीडीओ की साख पर बट्टा लगा रहा बेसिक शिक्षा महकमे का लेखाधिकारी,नाराजगी
- मनबढ़ आरोपी ने पत्नी के खाते से करता रहा लेन-देन का काला कारनामा उजागर।
- कुल पद 15,आवेंदन 48 जमकर हुई कमाई
सुल्तानपुर।जिले के मुखिया डीएम व सीडीओ अपने बेहतरीन वर्किंग के लिए भले ही जाने जाते है।लेकिन मातहत अफसर हो या कर्मी जिम्मेदार अफसरों की साख पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं।ऐसा ही एक मामला बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी का है।चैटिंग ने इनके काले कारनामें को उजागर कर दिया है।पूरे मामले को लेकर सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिला विकास अधिकारी की जांच में सत्यता पाए जाने के बाद एफआईआर के आदेश दिए है।

मामला डीएलएड परीक्षार्थियों को अच्छा नंबर दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली करने का है।बेसिक शिक्षा महकमे सहायक वित्त लेखाधिकारी राम यश यादव है।श्री यादव ने अपने बीबी के खाते से पैसे का लेन देन किया है।इस मामले के खुलासे से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
डाइट में डीएलएड परीक्षा के आयोजन के दौरान बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों से पैसे का लेनदेन हुआ है।
अच्छा नंबर दिलाने के नाम पर शिक्षा माफियाओं ने ठेका लिया था। धन उगाही की गई लेकिन नंबर दिलाने में नाकामयाबी मिलने पर यह एएओ यानी मुन्ना भाई अपना मुंह चुराने लगे थे। जिस पर परीक्षार्थी अपना पैसा इनसे मांगने लगे। पूरा प्रकरण व्हाट्सएप चैटिंग का वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी राम यश यादव का यह काला कारनामा उजागर हुआ है। जो अपनी पत्नी के अकाउंट में विद्यार्थियों से पैसे का लेनदेन लंबे समय से करते देखे गए हैं। इस पूरे मामले में शिक्षा माफियाओं और अधिकारियों के गठजोड़ को उजागर कर दिया है। प्रकरण के खुलासे के बाद शिक्षा विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है। जांच टीम गठित होते ही सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी रामयश यादव पर तलवार गिरनी तय मानी जा रही है।
वही लेखाधिकारी बेसिक एसएसए राम यश यादव ने सफाई देते हुए बताया कि कुछ परीक्षार्थी हमारे रिश्ते में आते हैं।अस्पताल में भर्ती के दौरान हमारी पत्नी के खाते से पैसे का कुछ लेनदेन हुआ है। विकास ने पैसा दिलाने की बात कही है जो हमारे रिश्ते में लगते हैं।
शिक्षा विभाग में अधिकारी होने के नाते विकास ने पैसा दिलाने में सहयोग मांगा था।पूरे प्रकरण को सीडीओ अंकुर कौशिक ने भी गंभीरता से लेते हुए कहा कि डीएलएड परीक्षार्थियों से धन उगाही कर उन्हें अच्छे नंबर दिलाए जाने की बात गंभीर प्रकरण है।वही डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।