
फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल पर चला बुलडोजर, छावनी में तब्दील हुई ठंडी सड़क
जुर्म सम्राट अनुपम दुबे के युग पर मुख्यमंत्री योगी ने लगाया विराम
Farrukhabad News: बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता अनुपम दुबे के घर पर योगी बाबा का बुलडोजर चल गया है.फर्रुखाबाद में सोमवार को बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे (BSP leader Dr. Anupam Dubey) के होटल के ध्वस्तीकरण (hotel demolition) की कार्रवाई जिला प्रशासन ने शुरू कर दी. बुलडोजर लगाकर होटल को गिराने (Use bulldozer to demolish the hotel) से पहले प्रशासन ने ठंडी सड़क पर आवागमन रोक दिया. इसी के साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

राजस्व परिषद के OSD प्रमोद पांडेय ने संभाली बुलडोजर कारवाई की मॉनिटरिंग
बीएसपी नेता अनुपम दुबे को मिट्टी में मिलाने के यूपी राजस्व परिषद के आयुक्त एवम सचिव मनीषा त्रिगटिया ने चकबंदी एक्ट की कलर कोडिंग के आधार पर गहन जांच पड़ताल कराया गया। जांच रिपोर्ट में होटल तालाब की भूमि पर अवैध रूप निर्मित मिला।जिसके बाद आयुक्त एवं सचिव के निर्देशन में राजस्व परिषद के OSD प्रमोद पांडेय ने राजस्व परिषद की नक़्शे एवं अन्य अभिलेखों की जाँच पड़ताल कर फरुखाबाद के अफसरों को निर्देशित करते हुए माफिया अनुपम दुबे के अवैध सम्पत्ति व होटल को मिट्टी में मिला दिया।
हत्या और अन्य मामलों में जेल में हैं बसपा नेता डॉ. अनुपम
फतेहगढ़ में मोहल्ला कसरटटा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे हत्या और अन्य मामलों में इस समय आगरा जेल में बंद हैं. शहर में ठंडी सड़क स्थित होटल श्री गुरु शरणम् पैलेस को ध्वस्त करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. सोमवार को आखिरकार जिला प्रशासन होटल को ध्वस्त करने के लिए पहुंच गया. ठंडी सड़क पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया
होटल ढहाने से पहले बैरियर लगाकर रास्ता रोका :
ठंडी सड़क पर लाल दरवाजा फव्वारे के पास और दूसरी तरफ आईटीआई चौराहा के पास बैरियर लगाकर आवागमन रोक दिया गया है.. पैदल भी किसी को निकलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. नगर पालिका और राजस्व कर्मियों के पास जारी किये गए हैं. मीडिया कर्मियों को भी होटल से दूर रखा गया गया है. नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल इस गहमागहमी से ठंडी सड़क का माहौल गर्म हो गया है. ठंडी सड़क का पूरा बाजार बंद है
बसपा नेता की पत्नी ने कहा उच्च न्यायालय के आदेश की अनदेखी:
बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे की पत्नी मीनाक्षी दुबे भी मौके पर पहुंच गईं. मीनाक्षी ने मीडिया को बताया कि उच्च न्यायालय की जस्टिस ने सुनवाई चलने तक कार्रवाई न करने के लिए कहा है. उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी दी है. आदेश को न मानते हुए होटल को गिराया जाता है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी.
एडीएम ने कहा- नहीं मिला कोई आदेश :
एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि गुरु शरणम पैलेस होटल की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही थी. पक्ष ने बताया कि हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान स्टे दे दिया गया है. पर ऐसा कोई आदेश अभी कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरु शरणम पैलेस एक माफिया का है, जिस पर प्रशासन द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके खिलाफ 63 मुकदमे पंजीकृत हैं. विधिक कार्रवाई की जा रही है.