
-दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता में 16 टीम के बीच हुआ मुकाबला।
सुल्तानपुर।भाजपा किसान मोर्चा के संयोजन में दो दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पयागीपुर स्थित गनपत सहाय पीजी कालेज परिसर में हुआ।किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविंद तिवारी टाडा,महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी व मनीष सिंह के संयोजन में हुआ।

आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा एवं विशीष्ट अतिथि किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डे ने फीता काटकर व महापुरूषों के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए शुभकामनाएं दी।मुख्य अतिथि डाॅ आरए वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।विशीष्ट अतिथि किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बालकृष्ण पाण्डेय ने कहा भाजपा खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर काफी सजग हैं।
कार्यक्रम संयोजक व किसान मोर्चा अध्यक्ष गोविंद तिवारी टाडा ने सभी का आभार प्रकट किया।संचालन रमजान पहलवान एवं जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी ने किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों का मुकाबला हुआ।पहला मैच पंत स्टेडियम और बहरौली के बीच हुआ जिसमे स्टेडियम ने 32-1 से मैच जीता।दूसरा मैच गोलाघाट, सुल्तानपुर और जूनियर नारायनपुर के बीच हुआ जिसमे नारायनपुर विजेता बना।लगातार चले मैच मे पंत स्टेडियम,सीताकुंड, नारानपुर और संत गाडगे बाबा अकेडमी की टीम ने अंतिम चार मे जगह बनाई।पहलेसेमीफाइनल मुकाबले मे स्टेडियम ने सीताकुंड को 17-14 से हराया।दूसरेसेमीफाइनल मे बाबा अकेडमी की टीम ने जूनियर नारायनपुर की टीम को 13-8 से हराया।नारायनपुर टीम के प्रशिक्षक मुनेन्द्र मिश्रा की टीम ने सभी टीमों को लोहा मनवाकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।पहले,दूसरे और तीसरे स्थान के लिए मैच खेला जाएगा जिसमे सभी खिलाडियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रमुख रूप से डाॅ एमपी सिंह,डाॅ सीताशरण त्रिपाठी,आनंद द्विवेदी, आलोक आर्या, सुनील वर्मा,संजय सिंह त्रिलोकचन्दी,विजय रघुवंशी,काली सहाय पाठक,बबिता तिवारी,मनीषा पांडेय, अवधेश पांडे,अरुण सिंह,डाॅ सुधाकर सिंह,वेद प्रकाश चैंपियन,धर्मेंद्र तिवारी,अजय सिंह लीडर,अविनाश पटेल,अमर बहादुर, आशीष तिवारी,मदन सिंह, राम अभिलाख सिंह,वीरेंद्र भार्गव, राजेंद्र तिवारी टाडा आदि रहे।निर्णायक के रूप मे प्रदीप यादव, शुभेंदु सिंह,आशुतोष गुप्ता, प्रवीण कुमार,राजकुमार सरोज,पंकज कनौजिया रहे।जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंन्दु चौहान ने प्रतियोगिता में विशेष सहयोग प्रदान किया जिसके लिए मोर्चा ने उनका आभार व्यक्त किया।