Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में हुए सड़क हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसे में घायल एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जहां, पति की मौत से पत्नी की जिंदगी में अंधेरा छा गया तो वही दो बच्चों के सिर से भी पिता का साया उठा गया है। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी रामकुमार (35) बाइक से रविवार रात बिरसिंहपुर से घर वापस आ रहा था। अभी वह बिरसिंहपुर सौ सैया अस्पताल के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर भेज दिया। यहां इलाज के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, घटना से पत्नी का रोरोकर बुरा हाल

मृतक युवक अपने पीछे पत्नी शारदा (30), बेटी दिव्यांशी (5), बेटा दिव्यांश (3) को छोड़ गया है। युवक चार भाईयो में सबसे छोटा था। युवक शहर में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी रो-रोकर बेसुध हो जा रही है।