Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

बाइक राइडिंग से भारत भ्रमण:-तमिलनाडु प्रदेश के मदुरै शहर के दो युवा अभी तक 11 प्रदेश व 1 देश मे तय कर चुके है लगभग 8 हजार किमी का सफर

  • आल इंडिया बाइक राइडर्स में नाम दर्ज कराने के लिए जारी है सफर
  • अभी तक सफर में युवाओ को यूपी के लोग दिखे no1
  • युवा बोले यूपी में बनारस की झलक सबसे अलग

सुल्तानपुर।यदि जीवन मे कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो कोई भी बाधा मनुष्य को सफलता प्राप्त करने से रोक नही सकती है।इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करने के लिए तमिलनाडु प्रदेश के दो युवा मणि कण्डन (20 वर्ष) व वासिम (22 वर्ष)की जिले के कूरेभार बाजार में दस्तक भारत न्यूज की मुलाकात हो गयी है।दोनो युवाओ की दृढ़ संकल्प की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही है।कहते है कि यदि हमारे देश का युवा सकारात्मक दिशा में काम करने की तरफ अग्रसर हो जाय तो भारत देश अपना नाम विश्व पटल पर सबसे अग्रिम पंक्तियों में दर्ज करा सकता है।

कूरेभार कस्बे में एक निजी रेस्ट्रोरेंट पर फ़ास्ट फ़ूड का सेवन कर रहे दो युवाओ दस्तक भारत संवाददाता की नजर पड़ी तो टीम ने उनसे जानकारी लेना चाहा।तो पता चला कि तमिलनाडु प्रान्त के मदुरै के दोनों युवा मणि कण्डन व वासिम समूचे भारत भ्रमण की यात्रा अपनी रेसर बाइक की जरिए तय करना चाहते है और अपना नाम आल इंडिया बाइक राइडिंग (All India Bike Riding)में दर्ज कराना चाहते है।

  • भारत के सभी राज्यों को जानना इनका मकसद

दोनो युवाओ से जब बाइक से भारत भ्रमण करने के पीछे का उद्देश्य पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य देश मे निवास करने वाले विभिन्न तरह के लोगो से(समुदाय, जाति,धर्म)से ऊपर उठकर एक इंसान होने का धर्म जानना व प्यार फैलना मकसद है।मणि कण्डन बीएएलएलबी(BALLB) व वासिम बीएससी(BSC) के छात्र है।इनके पिता तमिलनाडु में एक रनिंग शॉप चलाते है।

  • अभी तक भारत के इन राज्यो के साथ तय किया 8 हजार किमी का सफर

बाइक राइडिंग का ड्रेस पहने दोनो युवा एक रेसर बाइक लिए अभी तक 8 हजार किमी का सफर तय किया है ।जिसमे इनकी यात्रा तमिलनाडु से शुरू होकर, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम,अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम,नेपाल देश,बिहार उत्तर प्रदेश समेत 11 प्रदेश व एक देश का का सफर तय कर चुके है।यही नही इन्होंने बताया कि अभी तक कि यात्रा में लगभग 80 हजार रुपये भी खर्च हो गए है।

  • यूपी के लोगो मे दिखी अलग ही इंसानियत

दोनो युवाओ ने कहा कि अभी तक हम 11 प्रदेश व 1 देश मिलाकर 8 हजार किमी का सफर कर चुके है।जब यूपी में पहुंचे तो यहाँ के लोगो मे अलग ही इंसानियत व सेवाभाव देखने को मिला।यूपी में हम बनारस(काशी) को बड़े करीब से देखा जिसमे काशी में पवित्र गंगा में स्नान भी किया।इसके बाद अभी हम अयोध्या में है।जहाँ पर लोग बिना कुछ पूंछे हमसे बात भी कर रहे है उन्होंने बताया कि अब हम ताजमहल होते हुए दिल्ली के बाद पूर्वी भारत का सफर तय करेंगे।