Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मैप तैयार…

  • शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए रूट मैप तैयार जिलाध्यक्ष
  • प्रदेश के अफसरों के साथ ही जिले की अफसरों की होगी मौजूदगी
  • राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौती पर चर्चा के लिए प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारो की रहेंगी मौजूदगी

सुल्तानपुर ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार व शासन स्तर के अफसर एक मंच पर एकत्रित होकर पत्रकारिता जगत को नया संदेश देने के लिए जिले में मौजूद रहेंगे। जिले के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौती विषय पर चर्चा के साथ ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम भी संपन्न होगा।

यह पहला मौका होगा जब जिले का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ संगठन के सदस्य व पदाधिकारी के रूप में शपथ लेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप राजेश पाण्डेय आईएएस विशेष सचिव नमामि गंगे,के साथ ही जिले की डीएम जसजीत कौर व यूपी शासन में आशुतोष पांडेय अनुभाग अधिकारी व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी सोमेन बर्मा व सीडीओ अंकुर कौशिक मौजूद रहेंगे।

  • पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौती पर चर्चा के लिए प्रदेश वरिष्ठ पत्रकारो व साहित्यकारो की रहेंगी मौजूदगी

राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका एवं चुनौती पर चर्चा के लिए प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार व मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, मीडिया मंच के संपादक टीबी सिंह, स्टेट हेड राजेश मिश्र, जिले के वरिष्ठ पत्रकार राज खन्ना, कमल नयन पाण्डेय वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकारिता विषय पर चर्चा के लिए विद्वान वक्ता के रूप में मौजूद रहेंगे।

  • संगठन का राष्ट्रीय नेतृत्व व मंडल नेतृव दिलाएगा जिला कार्यकारणी को शपथ

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर कार्यकारिणी को गरिमा के साथ शपथ दिलाने के लिए संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। इनके साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक मिश्र, सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, मंडल पदाधिकारी शशिकांत दुबे, सुनील राठौर, अंजनी तिवारी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

  • कार्यक्रम को संरक्षण प्रदान करने के लिए नेताओं की रहेगी मौजूदगी

जिले के लंभुआ सीट से पूर्व विधायक व प्रबुद्ध वक्ता देव मणि द्विवेदी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। इनके साथ जिले के समाजसेवी अजय तिवारी, श्रीमती जया सिंह, जटा शंकर सिंह मौजूद रहेंगे।

शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी -जिलाध्यक्ष

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि शपथ ग्रहण को भव्य व दिव्य बनाने के लिए कार्यक्रम सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके साथ कार्यक्रम को सफलता पूर्वक निपटाने के लिए ड्यूटी चार्ट तैयार है। यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि मैं बतौर जिलाध्यक्ष जिले के पहले बड़े पत्रकार संगठन की अगुवाई कर रहा हूं। –

राकेश तिवारी जिलाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर