
अमेरिका में स्नातक की पढ़ाई के बाद विश्व की प्रतिष्ठित कंपनियों में की नौकरी
अयोध्या जिले के पूरे मेदई सिंह की निवासी है आकांक्षा सिंह
आकांक्षा ने बैकड्रॉप (Backdrop) Startup से अमेरिका बनाई पहचान
विश्व प्रसिद्ध Forbes मीडिया कंपनी ने Forbes 30 Under 30 में शामिल किया आकांक्षा का नाम
अयोध्या।यूपी की बेटियों ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि यदि चाह हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है और यदि सच्ची लगन और परिश्रम किया जाए तो कोई भी बाधा लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती। इंटरनेशनल शहर की ओर अग्रसर रामनगर अयोध्या के छोटे से गांव सरियावां, पूरे मेडई सिंह तहसील सोहावल में हुआ।आकांक्षा सिंह ने इंटरनेट,बिजली के अभाव में भी सफलता हासिल कर विश्व शक्ति अमेरिका में परचम लहराया है।
यूपी की रहने वाली है आकांक्षा,कम संसाधनों से शुरू प्रारम्भिक शिक्षा
बेटी आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh Co founder Backdrop) की शिक्षा अयोध्या जिले के एक कस्बे में स्थित साकेत शिक्षा निकेतन रानी बाज़ार व गुरुनानक अकादमी में हुई।इसके बाद ही माता पिता के साथ पर राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में दाखिला हुआ।आकांक्षा सिंह बताती है कि गाँव के जीवन से शहर के स्कूल में स्थानांतरित होना शुरू में कठिन था, लेकिन मैंने चुनौतियों पर विजय प्राप्त की और शीर्ष छात्रों में से एक बनकर उभरा।उन्होंने ने स्कूल में कैप्टन बनने के साथ लगातार पुरस्कार अर्जित किए,।जिनमें ऑल राउंडर ऑफ द ईयर, बेस्ट स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर, मोस्ट प्रॉमिसिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर हैं। 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट 96.6% अंक हासिल किए।12वी में लखनऊ यूपी में उच्चतम रैंकिंग हासिल करते हुए 94% फीसद अंक हासिल किया।

शून्य से शिखर तक चुनौती भरा रहा अमेरिका पहुंचने का सफर
आकांक्षा ने बताया कि गुरु नानक अकादमी ने मुझे गाँव के बाहर का जीवन दिखाने में मदद की, लेकिन जब तक मैं लखनऊ और दिल्ली में अपने चचेरे भाइयों से नहीं मिली थी तब तक मुझे शिक्षा, जीवन की गुणवत्ता और हमारे घर में संसाधनों की कमी में अंतर का एहसास नहीं हुआ।इन्ही चुनौतियों से प्रेरित होकर, मैंने अपने पिता राजेंद्र कुमार सिंह, व माता स्वर्गीय उषा सिंह के अथक प्रयासों को देखते हुए प्रयास करने से हार नही मानी।अंततः कई वर्षों सँघर्ष से अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी मे दाखिला मिल गया।

अमेरिका में शुरू हुई पढ़ाई,तब जीवन को मिली नई रफ्तार
आकांक्षा का नाम मिशिगन विश्वविद्यालय, यूएसए (कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ साइंस) में स्नातक की में शीर्ष 5% छात्रों में शामिल रहा।विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान विशिष्ट नेतृत्व पुरस्कार, विश्वविद्यालय सम्मान और कई अन्य पुरस्कार अर्जित भी किए।मिशिगन विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान नेक्सटीर ऑटोमोटिव(Nexteer Automotive) में इंटर्नशिप किया।इसके बाद वर्ष 2016 से 2017 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर @जेपी मॉर्गन एंड चेस(JP Morgan & Chase) शिकागो और न्यूयॉर्क सिटी, यूएसए के रूप में काम किया। कॉलेज से स्नातक होने के बाद वर्ष 2018-2022 तक आकांक्षा ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) सिएटल शहर में एक प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में नौकरी हासिल की। माइक्रोसॉफ्ट के बाद उबर (Uber) सिएटल में भी मैनेजर के रूप में काम किया।

अयोध्या की बेटी का अमेरिका में स्टार्टअप,अब दे रही नौकरी
आकांक्षा ने बताया कि नौकरी में अनुभव लेने के बाद उन्होंने दोस्त Caitlin के साथ मिलकर 2022 के अंत में एक निजी कंपनी शुरू करने का फ़ैसला लिया।आकांक्षा ने अच्छे खासे पैकेज वाली नौकरी छोड़कर दुनिया के उस स्टार्टअप के रास्ते को चुना जहाँ सिर्फ सफलता की उम्मीद 2% होती है।आकांक्षा ने अपना बिज़नेस शुरू करने से पहले वाई कॉम्बिनेटर (Y Combinator) के तहत शुरू हुए एयरबीएनबी(AirBnb) स्ट्राइप(Stripe) रेज़रपे (Razorpay),Zepto के स्टार्टअप का अध्ययन किया।इसके बाद वाई कॉम्बिनेटर (Y Combinator) के साथ मिलकर बैकड्रॉप (Backdrop) के नाम से स्टार्टअप शुरू कर दुनिया भर में मनोरंजन उद्योग को सेवा प्रदान कर रही है।

क्या है बैक ड्राप स्टार्टअप Backdrop: Spearheading Technological Transformation
बैकड्रॉप (Backdrop) स्टार्टअप में दुनिया भर के प्रोडक्शंस कंपनियों की (फिल्में, टीवी, विज्ञापन, इवेंट) के लिए सबसे तेज़ प्री-अकाउंटिंग टूल का काम करता है।Backdrop मनोरंजन उद्योग में वित्त और दैनिक कार्यों का प्रबंधन करता है। Backdrop एक ऐसी दुनिया बनाने में जुटा है जहां प्रोडक्शन में जरूरतों के लिए एकल, कुशल और सुव्यवस्थित मंच तैयार हो। आकांक्षा व उनके दोस्त Caitlin ने आशाजनक शुरुआत से नि संदेह कहा जा सकता है कि वह अपने दृष्टिकोण को वास्तविकता बनाने की दिशा बहुत करीब हैं।

FORBES 30 UNDER 30 (फोर्ब्स 30 अंडर 30) में आकांक्षा का चयन
विश्व प्रसिद्ध फोर्ब्स (Forbes) एक मीडिया और प्रकाशन कंपनी ने Backdrop की Cofounder आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh (Backdrop Cofounder) को FORBES 30 UNDER 30 शामिल किया है।फोर्ब्स मीडिया अपनी पत्रिका और सूचियों के लिए जाना जाता है जो अरबपतियों से लेकर कॉलेजों तक को रैंक करती है।
https://www.forbes.com/profile/akanksha-singh/?sh=6eb735fd3676