
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 24-25 जून को 12KM रूट डायवर्जन लागू:
- एयर स्ट्रिप पर आधुनिक जंगी जहाजों का होगा एयर शो, तीसरी बार पहुंचे सेना के ऑफिसर
लखनऊ से गाजीपुर जाने वाले हर व्यक्ति के लिए ये काम की खबर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में 12 किमी रूट 24-25 जून को डायवर्ट रहेगा। यहां जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के जंगी जहाज उतरेंगे और एयर शो कार्यक्रम होगा। तीसरी बार वायु सेना के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां निरीक्षण किया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी को 19 माह बाद फिर 24 जून को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान छुएंगे। गुरुवार को वायुसेना के हेलीकाप्टर से पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया और 24 को होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था देखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया था। उस समय भी वायु सेना ने यहां अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अरवल कीरी करवत गांव के पास 3.50 किमी लम्बी हवाई पट्टी का निर्माण हुआ है। लोकार्पण के मौके पर यहां एयरफोर्स के सुखोई, जगुआर व मिराज जैसे लड़ाकू विमानों ने आसमान में करीब एक घंटे तक कर स्ट्रिप पर उतरे थे।
- 24 व 25 जून को वायुसेना दिखाई करतब
24 जून को हवाई पट्टी पर होने वाले एयर शो की तैयारियों अंतिम दौर में है। डीएम जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व सेना के अफसरों ने अरवल कीरी करवत गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बने एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि इसी रनवे पर एयर शो होना है। इसकी तैयारी यूपीडा की तरफ से पूरी कर ली गई है। यदि मौसम खराब रहा तो 25 जून को एयर शो कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से आयोजन स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 जून को वायुसेना के अधिकारी जंगी जहाजों व हेलीकाप्टरों के साथ तैयार हवाई पट्टी पर विमान उतारने व उड़ान भरने का पूर्वाभ्यास करेंगे। इस अभ्यास को लेकर सेना से जुड़े अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए हैं। सेना के अधिकारियों ने सारंगपुर में स्थित राजकीय आईटीआई में अपना ठिकाना बनाया है। जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम संजीव कुमार यादव सेना के अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर कार्यक्रम को सफल बनाने के कार्य में जुटे हैं।
- 11 जून से चल रहा है एक्सप्रेस पर बनी एयर स्ट्रिप का साफ सफाई का कार्य
सबसे पहले बीते 9 जून (शुक्रवार) को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में बनी एयरस्ट्रिप पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे थे। डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा व जिले के अन्य अधिकारियों के साथ एयरफोर्स के अधिकारियों ने एयर स्ट्रिप का घंटों गहनता के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित निर्देश देकर वे वापस लौट गए थे। इसके ठीक दो दिन बाद एयर स्ट्रिप का 5 (पांच) किमी. का एरिया ब्लॉक किया गया। किमी. 124 से किमी. 129 तक के एरिये को यूपीडा द्वारा बैरिकेडिंग कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया। ये मार्ग अब 25 जून की रात को खुलेगा ऐसी जानकारी यूपीडा द्वारा दी गई थी। ऐसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लिंक रोड से वाहन निकाले जा रहे हैं। फिर 17 जून को भी सेना के अधिकारी निरीक्षण को पहुंचे थे।