
- लड़ाकू विमान सुखोई और मिराज ने किया टच डाउन
- जिले के डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन बर्मा के साथ सेना के अफसर रहे मौजूद
- एयर स्ट्रिप पर अचानक कुत्ता आने से अलर्ट हुआ वायु सेना दल..
सुल्तानपुर ।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों सुखोई और मिराज शनिवार को टच डाउन किया. वायुसेना के ये फाइटर प्लेन जयसिंहपुर के अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी लंबे एयर स्ट्रिप को छूकर फिर से उड़ गए. यह एयर शो 4 घंटे तक चला.
जानकारी के मुताबिक नियमित प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में और नागरिक व सैन्य फंक्शनरी के बीच बढ़ते सामंजस्य की दिशा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एयरक्राफ्ट ऑपरेशन किया गया है.
रक्षा पीआरओ ने एयर शो से पहले भी वायु सेना के अफसर, सिविल और सैन्य पदाधिकारियों ने सुल्तानपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया. इससे पहले 9 जून को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचे
. डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा ,एसडीएम विदुषी सिंह व जिले के भाजपा अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,समेत अन्य नेता अधिकारियों के साथ ही एयरफोर्स के अधिकारियों एयर स्ट्रिप पर मौजूद रहे