Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के राज मान्टेसरी इंटर कालेज में हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस..

राज मांटेसरी इंटर कालेज ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस..

जयसिंहपुर,सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) क्षेत्र के राज मान्टेसरी इंटर कालेज ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के बच्चों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए आये हुए सभी लोंगों का मन मोह लिया।

जहाँ पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव के पर्व पर स्वन्त्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहा है वही राज मांटेसरी इंटर कालेज सेमरी बाजार सुलतानपुर के बच्चे व विद्यालय परिवार भी पीछे नही रहा। स्वतंत्रता दिवस के इस महापर्व पर विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे विद्यालय के बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक कमला कान्त सिंह ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्जित कर ध्वजारोहण कर की गई। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो द्वारा देश भक्ति गीतों और अपने भाषणों के माध्यम से अमर बलिदानियों को याद करते हुए उन्हें याद कर उन्हें नमन किया।

बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।विद्यालय के प्रबंधक कमला कान्त सिंह ने बच्चों को बताया कि आज हम जो आज़ादी का जश्न मना रहे है यह देश के उन सपूतों और अमर बलिदानियों के बलिदान के बदौलत मिली है जिन्होंने देश के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया और बलिदान हो गए। हमे उनके त्याग और बलिदान को भूलना नही चाहिये। हमे उन्हें याद करते हुए अपने देश व राष्ट्र के प्रति दृढ़ संकल्पित होना चाहिये और इसकी सेवा के लिये हमेशा तैयार होना चाहिये। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के बारे में बच्चो को जानकारी दी। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ क्षेत्र के बच्चों के अभिवावक शामिल रहे। विद्यालय के प्रबंधक कमला कान्त सिंह ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।