Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय में बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम..

स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के बच्चों द्वारा निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

जोश से लबरेज बच्चो ने भारत माता , बंदे मातरम के लगाए नारे

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) तहसील क्षेत्र के अवध पब्लिक स्कूल इंटर कालेज महमूदपुर सेमरी के बच्चो द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव व मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम के तहत एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। बच्चो द्वारा निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा में बच्चो ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए पूरे जोश एवं देश प्रेम में लबरेज भारत माता की जय के जयकारे और नारे लगाए जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

देश की आज़ादी के 77वें स्वतंत्रता दिवस व आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रम पर अवध पब्लिक स्कूल इंटर कालेज महमूदपुर सेमरी जयसिंहपुर सुलतानपुर द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश व प्रबंधक गया प्रसाद यादव द्वारा विद्यालय में भारत माता व डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्जित कर आज़ादी के लिये बलिदान हुए अमर शहीदों को याद करते हुए दीप प्रज्वलित कर नमन किया तत्पश्चात विद्यालय में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा क्षेत्र में निकाली गई। तिरंगा यात्रा सेमरी बाजार के विभिन्न रास्तो से होकर निकली। इस विशाल तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों में अपने देश के प्रति प्रेम और उत्साह देखते ही बना बच्चे पूरे जोश से हाथों में तिरंगा लिए फहराते हुए भारत माता के जयकारे व बंदे मातरम के नारे लगाए। बच्चों द्वारा लगाए गए नारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

तिरंगा यात्रा की समाप्ति के बाद विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमे बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए देश भक्ति गीतों को प्रस्तुत करते हुए लोंगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक नृत्य पेश की जिसकी लोंगों ने खूब सराहना की। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर प्रबंधक गया प्रसाद ने बच्चो को आज़ादी के बारे में बताते हुए कहा कि हमे अपने देश के लिये बलिदान हुए बलिदानियों के त्याग औऱ बलिदान को नही भूलना चाहिये और हमे देश के प्रति संकल्पित होना चाहिये।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर बृजेश कुमार यादव ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के बारे में बच्चों को बताया कि यह महोत्सव जो आज हम मना रहे है इसे हमारे देश के नवजवानों और देश की वीरांगनाओं ने अपने बलिदानों से दिलाई है हमे उनके त्याग और बलिदान को नहीं भूलना चाहिये। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरित कर बच्चों का मुंह मीठा कराया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य टीएन वर्मा व आरएस यादव , अरविन्द यादव,राजेश कुमार, राम कुमार , हरीश शर्मा, रघुनंदन प्रजापति, सरिता , मंजू यादव, रोली कुमारी समेत क्षेत्र के तमाम अभिवावक मौजूद रहे।