
Report:-Durga Prasad Sultanpur
- मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
- दूध और जल से भक्तों ने किया महादेव का अभिषेक
जयसिंहपुर सुलतानपुर ।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी पड़ी। महाशिवरात्रि पर सेमरी कस्बे के मनकामेश्वर महादेव मन्दिर (शिवालय) को सजाया गया। यहां पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पड़ा।।
- ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2018 में हुआ जीर्णोद्धार
मालूम हो कि जयसिंहपुर क्षेत्र के सेमरी कस्बे के शंकरगढ़ मोड़ के पास स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर सेमरी कस्बे के मध्य में होने से एक अलग महत्व है जहाँ प्रतिदिन सेमरी कस्बे वासी विधि विधान से मनकामेश्वर नाथ की पूजा व अर्चना करते है । महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर को काफी सजाया जाता है इस समय काफी सख्या में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है इस मंदिर का निर्माण 1718 में स्वर्गीय छोटेलाल कसौधन के वंशजों ने कराया था । मंदिर के परिसर में एक विशालकाय पीपल का पेड़ है पीपल के पेड़ की मान्यता यह है इस पीपल के वृक्ष पर शनिवार को जो भी जल चढ़ाकर मन्नत मांगता है उसकी मुराद अवश्य पूरी होती है इसलिए यहां पर साल भर प्रत्येक शनिवार को लोग अपनी मनौती पूरी करने के लिए जल चढ़ाने आते हैं। इस बार शनिवार को महाशिवरात्रि पड़ने से इसकी महत्ता और भी बढ़ गई। क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु अपनी अपनी कामना और मान्यता लेकर शिवलिंग पर दूध और जल से अभिषेक करते हुए महादेव को बेलपत्र, धतूरा, गन्ना, बेर आदि अर्पित करते हुए अपनी मनोकामना के लिये आशीर्वाद मांगा
- 300 साल पुराना है शिव मंदिर
मंदिर के मुख्य पुजारी कन्हैया प्रसाद पांडये ने बताया कि यह शिव मंदिर 300 साल पुराना मंदिर है।इस शिव मंदिर की जीर्णोद्धार 13 मार्च 2018 को सुल्तानपुर मेजरगंज निवासी श्यामा देवी व उनके पति वासुदेव कसौधन ने कराया था साथ इस मंदिर में ग्यारह ज्योतिलिंग के दिवालो पर चित्र बनाये गए है । यहां प्रत्येक साल दूर दराज से सावन माह व महाशिवरात्रि के पर्व पर सेमरी वासी व अन्य आस पास के गाँवो के लोग मनकामेश्वर महादेव पर जलाभिषेक करने आते है ।