
- प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, लखनऊ से प्रारम्भ हुई अयोध्या धाम यात्रा
लखनऊ। पक्का पुल स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर से हनुमान चालीसा का पाठ करके अयोध्या धर्म नगरी दर्शन के लिए लगभग 151 महिलाओं का दल राम लला के दर्शन के लिए प्रस्थान किया |
इस यात्रा को प्राचीन हनुमान जी मंदिर के मुख्य सेवादार डॉ विवेक तांगड़ी, समाजसेविका बिंदु बोरा, पार्षद अनुराग मिश्रा, समाज सेवी ऋद्धि किशोर गौड़ ने सनातनी ध्वज दिखा कर रवाना किया | लक्षिका ग्रुप की प्रमुख उषा अग्रवाल एवं सुषमा झिंगरन द्वारा इस यात्रा का संयोजन किया गया |
इस अवसर पर सीमा चंद्रवंशी, नीतू यादव, विनीता मिश्रा, पंडित राजेश शुक्ल, कृष्णा मिश्रा, रीता रस्तोगी, संजीव झिंगरन, आनंद मिश्रा, जगदीश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे|