
बीते 04 अप्रैल को दस्तक भारत संवाददाता ने चलाई थी प्रमुखता से खबर
औचक निरीक्षण में एक्सपायर इंजेक्शन मिले,कार्रवाई के आदेश
जयसिंहपुर,सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)सूबे की यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है।जब दस्तक भारत न्यूज संवाददाता ने जयसिंहपूर क्षेत्र में स्थित बिरसिंहपुर 100 बेड अस्पताल में व्याप्त अनियमितता को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया तो हरकत में आए स्वास्थ्य महकमे के उच्चाधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लेते अपर स्वास्थ्य निदेशक अयोध्या ने बदहाल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई कमियां मिली। जिस पर सीएमएस को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार लाने और तत्काल प्रसव सेवा शुरू करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडी को इमरजेंसी की ट्रे और ओटी में कुछ एक्सपायर इंजेक्शन मिलने की बात सामने आई है।।जिस पर अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही हैं।
दस्तक भारत न्यूज़ ने बीते 04 अप्रैल को अस्पताल में बदहाल सुविधा व चिकित्सकों की लापरवाही की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।जिसको लेकर अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अयोध्या डा. सुशील प्रकाश चौधरी शुक्रवार को बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी का जायजा लिया।

अस्पताल की इमरजेंसी में रखे मिले एक्सपायर इंजेक्शन
ओपीडी में आथो सर्जन डा. सोहन स्वरू्प शर्मा, डा. जयशंकर सिंह, डेंटल सर्जन मिथलेश कुमार व हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. जी सी पाठक अस्पताल में मौजूद मिले। अन्य कई चिकित्सक गायब मिले। निरीक्षण के समय इमरजेंसी वार्ड में गंदगी, कुछ पेनसीलिन व कुछ इंजेक्शन एक्सपायर रखा मिला। जिसपर सीएमएस डॉ राजकमल चौरसिया को फटकार लगाई। अपर निदेशक डा. चौधरी ने इमेरजेंसी, ओपीडी और अस्पताल के अन्य जगहों पर गन्दगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। अपर निदेशक ने लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान लेब बन्द मिलने पर सीएमएस से कारण पूछा तो उन्होंने प्रसव सेवा शुरू न होने की बात कही। जिस पर नर्सिंग स्टाफ को बुलवाकर तत्काल प्रसव सेवा शुरू कराने की सख्त हिदायत दी। कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर प्रसव सेवा शुरू नही हुई तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एडी स्वास्थ्य सुशील प्रकाश चौधरी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई व्यवस्था गड़बड़ मिली। जिसके लिए सख्त निर्देश दिया गया है। अस्पताल में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन नही हैं। जिसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है। अस्पताल में प्रसव की सुविधा तत्काल चालू कराने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल अब देखना यह होगा कि कब तक अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर आती है।