
- जिले में शोभावती स्मृति महोत्सव में हुआ सम्मान
अयोध्या।जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही एक संस्कार है समाजसेवा का भाव। निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंद की मदद और समाजसेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है।ऐसे ही एक युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह (Abhishek Singh Ankuran) को अवध रत्न (Awadh Ratan Award)से सम्मानित किया गया।
भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट ने अभिषेक सिंह को समाजसेवा में अभूतपूर्व योगदान के लिए अवध रत्न देकर सम्मानित किया है।इस मौके पर अभिषेक सिंह ने कहा कि समाजसेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं होती है ।सामाजिक कुरीतियों को हटाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। भोलानाथ शोभावती एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि हम शोभावती स्मृति महोत्सव में प्रतिवर्ष समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान देकर प्रोत्साहित करते रहते है।

ट्रस्ट के सचिव मनमोहन चौबे ने बताया कि स्मृति महोत्सव में 16 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया है।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू,समाजसेवक विकास सिंह,अवधी गायक प्रकृति यादव मौजूद रहे।कोषाध्यक्ष रमेश चौबे ने सभी का आभार जताया है। इस मौके पर युवा समाजसेवी निशांत द्विवेदी, उत्कर्ष पाण्डेय मौजूद रहे।