Monday, April 28, 2025
Light
Dark

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस:-भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुल्तानपुर के दो दर्जन सदस्यों ने रक्तदान कर स्थापित किया कीर्तिमान

  • डीएम,डीआईजी व सीएमओ ने रक्तदानियों को किया संम्मानित
  • कोई पहली बार रक्तदान करने के लिए पहुंचा तो कोई अनेकों बार।

सुल्तानपुर।मानवता सबसे बड़ी सेवा है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। चूंकि इंसान की जिदगी बहुमूल्य है। कहा जाता है कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हर व्यक्ति को जीवन में दूसरों के लिए अच्छा सोचना चाहिए और अच्छा करना चाहिए।इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करने व जिले में पत्रकारों की तरफ से मिशाल कायम करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर स्थित ब्लड बैंक में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

  • कोई पहली बार रक्तदान करने के लिए पहुंचा तो कोई अनेकों बार

जिले में यह पहला मौका था जब रक्तदान-महादान के महापर्व में लोकतंत्र को मजबूत व जागरूकता फैलाने वाले कलमकार ही रक्तदानी बन गए।रक्तदान करने के लिए मौजूद पत्रकारो का जज्बा व जुनून देखने लायक रहा कोई उत्साह के साथ कोई पहली बार रक्तदान करने के लिए पहुंचा तो कोई अनेकों बार। रक्तदान शिविर का शुभारंभ डीएम रवीश गुप्ता व डीआईजी डॉ. विपिन कुमार मिश्र के साथ सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी व सीएमएस एससी कौशल ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।

  • जीवन का सबसे पुनीत कार्य है रक्तदानडीएम

रक्तदान कार्यक्रम शुभारंभ के पश्चात सभी अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।रक्तदान के मौके पर डीएम रवीश गुप्ता ने कहा रक्तदान जीवन का सबसे पुनीत कार्य है इसलिए जीवन में सभी को रक्तदान करते रहना चाहिए।जिले में रक्तदान के लिए आगे आये पत्रकार संगठन व सदस्यों की सराहना भी की।डीआईजी डॉ विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों को रक्तदान कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं व यह कार्यक्रम हम सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित करता है।सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी ने कहा कि जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पत्रकार रक्तदान के लिए आगे आए है यह सराहनीय कदम है और सभी को हर तिमाही रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए।

अतिथियों के साथ ही सीएमएस डा.एससी कौशल व ब्लैंड बैंक प्रभारी डा.आरके मिश्रा,जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव को माला पहनाकर स्वागत किया गया संगठन का स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।सभी रक्तदानियों को डीएम,एसपी,सीएमओ व सीएमएस तथा ब्लड बैंक प्रभारी ने सम्मान पत्र देकर उत्साह वर्धन किया।

  • युवा समाजसेवी निशांत को मिला प्रेरणा सम्मान

युवा समाजसेवी निशांत को प्रेरणा सम्मान से नवाजा गया।जिला महासचिव राकेश तिवारी ने कहा कि रक्तदान के लिए हमे प्रेरणा की जरूरत होती है इसलिए युवा समाजसेवी निशान्त द्विवेदी की समाजसेवा को देख रक्तदान करने का संकल्प लिया था जो की पूरा हो गया।

रक्तदान कार्यक्रम के बाद दो दर्जन पत्रकारो को डीएम व एसपी,सीएमओ ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने सभी मुख्य अतिथियों के साथ ही रक्तदान करने वाले संगठन के सदस्य व पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया है।इसमें मुख्य रूप से डा.अशोक मिश्र, विजय विद्रोही, सत्य प्रकाश गुप्ता, सत्य देव तिवारी,राकेश तिवारी,श्रीकृष्ण पांडेय, पंकज पांडेय,सुनील राठौर,राजेंद्र यादव,केशव प्रसाद मिश्र,पवन मिश्र,दीपक श्रीवास्तव,समेत दो दर्जन रक्तदानी मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि जिले में काम कर रहे अनेको संगठन में यह पहला पत्रकार संगठन है जो इतनी बड़ी संख्या के साथ पत्रकार साथियों को रक्तदान कराने के लिए सामने आया और रक्तदान कर जिले में कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।