
- युवाओं को डीएम का संदेश, मत प्रतिशत बढ़ाइए और करिए योग्य का चुनाव।
- ईदगाह पर बूथ के निकट स्टाल लगाने पर डीएम ने दी नसीहत
- मीडिया पर पाबन्दी और राज्यमंत्री ने खिंचाई फ़ोटो
- पोलिंग बूथ का कमिश्नर व आईजी अयोध्या मंडल ने किया निरीक्षण
सुल्तानपुर नगर पालिका समेत नगर पंचायतों में 162 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दोस्तपुर कादीपुर कोइरीपुर और नवनिर्वाचित लंभुआ नगर पंचायत में मतदाताओं का जोश देखते ही बन रहा है। पिंक बूथ जिन स्थानों पर बनाए गए हैं। वहां लोगों में उत्साह और सेल्फी लेने की होड़ सी लगी हुई है। जिला अधिकारी जगजीत कौर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक और एसपी सोमेन वर्मा ने लोगों से मध्य प्रतिशत बढ़ाने के लिए घरों से निकलने और मतदान करने का आह्वान किया है। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल ने भी मतदान करने के बाद लोगों से मत प्रतिशत बढ़ाने की अपील की है।जिले में चल रहे मतदान के पोलिंग बूथ का कमिश्नर व आईजी अयोध्या मंडल ने निरीक्षण किया है।निरीक्षण के दौरान डीएम जसजीत कौर,एसपी सोमेन वर्मा,एसडीएम सदर सीपी पाठक,सूचनाधिकारी धीरेन्द्र यादव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

- मतदान केंद्र में फ़ोटो शूट करने पर प्रशासन की रोक वही राज्यमंत्री ने उड़ाई धज्जियां
नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया में जिला प्रशासन की तानाशाही सामने आई है।मतदान केंद्र पर मीडिया को फ़ोटो शूट करने पर पाबंदी लगाई है वही राज्यमंत्री सोनम किन्नर ने मतदान केंद्र के अंदर वोट डालते हुए फोटो शूट कराया है।सोनम किन्नर ने जनता से द्वितीय चरण में हो रहे नगर निकाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील किया है।
- चुनाव को लेकर कॉम्बिंग करते दिखे डीएम व एसपी
डीएम जसजीत कौर ने कहा कि सुल्तानपुर जिले में नगर पालिका एवं नगर पंचायतों की वोटिंग है। सुबह 7:00 बजे से चुनाव शुरू हो गया है। मतदान की सूचना लगातार ली जा रही है। मेरे द्वारा और पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सब व्यवस्था है । हम लोगों द्वारा सुनिश्चित कराई गई हैं। किसी को वोट डालने में असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की गई है। संवेदनशील बूथों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं । एसडीएम और सीओ को कल रात से ही निरीक्षण और ड्यूटी पर तैनात किया गया है । किसी भी शिकायत पर तुरंत उसका निराकरण किया जा रहा है। कंट्रोल रूम पर कोई सूचना मिलती है तो किसी भी प्रकार से कोई असुविधा का समाधान कराया जा रहा है। हमारा चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चल रहा है।
एसपी सोमेन बर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि 10 से 15 मिनट में बूथों पर अधिकारी भ्रमण करते रहें। कहीं पर कोई शिकायत हो तो तुरंत उसका डिस्पोजल हो। बाहर से पैरामिलिट्री फोर्स प्राप्त हुई है। जिसका डेप्लॉयमेंट कराया गया है। ड्रोन फोटोग्राफी कराई जा रही है । सभी सेंटर पर कैमरा और वीडियोग्राफी है। अति संवेदनशील बूथों पर व्यवस्था स्टिंग कराई जा रही है। सभी इंतजाम हम लोगों ने किए हैं । आशा करते हैं कि अच्छा चुनाव संपन्न कराया जाएगा। कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में सेट किया गया है।दूसरी ओर ईदगाह के पास बूथ के नजदीक स्टाल लगाने पर जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए दूर रहने की नसीहत दी है।

मतदाता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अपने वरिष्ठ नागरिकों को मतदान कराने लाए हूं। मैंने भी मतदान किया है। आप घर से जरूर निकलिए मतदान करने के लिए अच्छे प्रत्याशियों को जीत दिलाना बेहद आवश्यक है।पहली बार वोट करने पहुंची युवा छात्रा ने बताया कि वोट करना हमारी ड्यूटी है और हमे अपने घर के बुजुर्गों का वोट दिलवाना हमारा फर्ज है।