
- सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशियों के आरोपों के बीच संपन्न हुआ नगर निकाय चुनाव
- कही पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का वोट डालते मत पेटी के पास फोटो वायरल तो छिट पुट विवाद।
- कमिश्नर-आईजी व डीएम एसपी लेते रहे जायजा
- नगर पालिका के वार्ड बढ़ैयावीर, नरायनपुर,लाल डिग्गी के साथ ही सीताकुंड वार्ड में छिटपुट विवाद की सूचना पर।पुलिस ने संभाला मोर्चा
सुल्तानपुर।नगर निकाय चुनाव कुल मत 59.06 प्रतिशत के साथ संपन्न हो गया।कई वार्डो में भाजपा सभासद प्रत्याशी व अन्य प्रत्याशी तरह तरह के आरोप लगाते दिखे।वही योगी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर का मत पेटी के पास वोट डालते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दिनभर फर्जी वोट पढ़ने को लेकर प्रशासनिक अमला दौड़ता और हांफता रहा। राज्य मंत्री का फोटो वायरल प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
जिले में नगर पालिका व चार नगर पंचायतों का मतदान गुरुवार को कराया गया। 6:00 बजे शाम को वोट बंद होने के बाद मत बेटियों को जमा कराने का कार्य शुरू हो गया है।बीजेपी से जहां प्रवीण अग्रवाल प्रत्याशी रहे। वहीं समाजवादी पार्टी से सैयद रहमान मानू दावेदार रहे। इसके अलावा आम आदमी पार्टी से डॉ. संदीप शुक्ला और कांग्रेसी वरुण मिश्र उम्मीदवार थे। बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच में कांटे की टक्कर रही है।
- छिटपुट विवादों के बीच सकुशल निपटा चुनाव
लाल डिग्गीवार्ड में महिला मतदान के दौरान बेहोश हो गई जैसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेजा गया। इसी दौरान नगर पालिका सुल्तानपुर के वार्ड संख्या 2 नारायणपुर में फर्जी मतपत्र डालने और फर्जी लोगों को बूथ पर पहुंचने को लेकर अफवाह का दौर गर्म रहा प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद अराजक तत्वों को खदेड़ कर परिसर से बाहर किया गया। इसी तरह वार्ड नंबर 5 में भाजपा प्रत्याशी निर्भय सिंह और उनके विपक्षी उम्मीदवार के बीच में वोट फर्जी डालने को लेकर नोकझोंक देखी गई। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है। यह प्रकरण भी जिले में चर्चा का विषय बना रहा। बढ़ैया वीर में बीजेपी सभासद प्रत्याशी प्रवीण मिश्र में आरोप लगाया गया है कि कुछ वोटर द्वारा मोबाइल लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश किया जा रहा है। जिसमें अधिकारी पहुंचे और जांच पड़ताल सुनिश्चित की गई है।

- एडीजी व आईजी के साथ कमिश्नर ने किया बूथों का निरीक्षण
इसी के साथ दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोनम किन्नर का मत पेटी के पास वोट डालते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री की फोटो प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी मुसीबत बन गई है। वह फोटो को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने जांच करने का आदेश मजिस्ट्रेट को दिया है। मतदान का अपडेट आईजी पीयूषमोर्डिया,कमिश्नर गौरव दयाल एसपी सोमेन बर्मा और डीएम जसजीत कौर के साथ कई बूथों पर निरीक्षण करने पहुंचे थे। वही डीएम जसजीत कौर ने बताया कि मतपत्र के पास वोट डालते हुए फोटो वायरल होने की घटना संज्ञान में आई है। पूरे मामले की जांच करने के निर्देश मजिस्ट्रेट को दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

- जिले के नगर पालिका में कम तो कादीपुर में हुआ सर्वाधिक मतदान-
जिले की नगरपालिका व सभी नगर पंचायतों में कुल मतदान 140991है।जिसमे से 83270यानी 59फीसद मत पड़े।नगर पालिका में कुल मत94412 में से 52152यानी 55.24फीसद सबसे कम मतदान हुआ।वही कादीपुर में 7809में से 6067मत 77.69फीसद सर्वाधिक मत पड़े।वही दोस्तपुर में12319में से7728यानी 62.73प्रतिशत।कोइरीपुर में 7794में से5093मत पड़े है।वही लंभुआ में 18657 में से 12230यानी65.55फीसद मत पड़े है।चर्चा है कि जिले में एकाध सीट छोड़ बाकी सीटो पर भाजपा को कब्जा कर पाना मुश्किल होगा।फिलहाल शनिवार 13मई को भाग्य का फैसला होगा।तब तक के लिए सभी प्रत्याशियों की धड़कने थमने का नाम नहीं ले रही है।चर्चा यह भी है कि नगर के 25वार्डो में पिछली बार 6से8सभासद भाजपा के थे।इस बार इतना भी निकाल पाना चुनौती साबित हो सकती हैं।यही दिन भर की गहमा गहमी पर गौर करे तो भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस ने कील ठोक दी है।भले ही भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम,डिप्टी सीएम व केंद्रीय मंत्री तक आए थे।