Saturday, June 21, 2025
Light
Dark

All India UPSC topper 43th Rank:-कौन है आईएएस हर्ष कुमार,सुल्तानपुर डीएम के रूप में पहला चार्ज लेंगे

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर क्लियर किया यूपीएससी

बिहार के दरभंगा जिले के मूल निवासी है आईएएस कुमार हर्ष

सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 31 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए, इनमें लखनऊ समेत 14 जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गए है।विशेष सचिव नागरिक उडड्यन और विशेष सचिव मुख्यमं‌त्री की जिम्मेदारी संभाल रहे कुमार हर्ष (Kumar Harsh IAS को सुलतानपुर का डीएम बनाया गया है।

Ias kumar Harsh आईएएस कुमार हर्ष मूलतः बिहार के दरभंगा जिले के निवासी है।श्री कुमार ने डीटीयू से बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्र बैच 2011-2015 में डिग्री हासिल किया।IAS कुमार हर्ष ने UPSC आल इंडिया रैंक 43 अर्जित की है। हर्ष ने अपने पहले ही प्रयास में प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किया है । गौरतलब है कि इस युवा इंजीनियर ने 22 साल की उम्र में विशिष्ट सेवाओं में जगह बनाई है। हर्ष की स्कूली शिक्षा सेंट जॉर्ज स्कूल, अलकनंदा, नई दिल्ली से पूरी की। 2011 में अपना एचएससी पूरा करने के बाद, वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के लिए डीसीई डीटीयू में शामिल हो गए और डीसीई डीटीयू में अपने पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर के दौरान यूपीएससी में उपस्थित हुए।उन्होने बताया कि जब पहली बार प्रीलिम्स दे रहा था तो मन मे था अभी सिर्फ प्रीलिम्स में सफलता हासिल करेंगे।उसके बाद मेन्स की तैयारी करेंगे,उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज के बारे में सुना था यह महायज्ञ की तरह होता है,लगातार परीक्षा की आहूति देना रहता है।उन्होंने बताया कि मेन्स परीक्षा के लिए बिना किसी कोचिंग के स्वयं से पढ़ाई शुरू किया है और पढ़ने से ज्यादा प्रश्न का उत्तर कैसे लिखा जाए इस पर फोकस करना स्टार्ट किया।

कुमार हर्ष की गहरी साहित्यिक रुचि है जो उन्हें पढ़ने और कविता की ओर आकर्षित करती है। वह www.harsh3893.blogspot.in पर अपनी कविता प्रकाशित करने के लिए अपना ब्लॉग चलाते हैं। उल्लेखनीय है कि उनकी कविताएँ विभिन्न साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं।