Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के कुड़वार में पर्यावरण प्रेमियों ने दिखाया उत्साह,किया जगह जगह पौधरोपित..

  • ग्राम प्रधान व प्रधनिधियो ने दिखाया उत्साह, किया पौधरोपण


कुड़वार सुल्तानपुर(इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता)।वृक्षारोपण अभियान 2023 को सफल बनाने के लिए जिले भर में पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।कुड़वार क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण प्रेमियों ग्राम प्रधान व प्रतिनिधियों ने पौध रोपण अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

  • ग्राम प्रधान व प्रधनिधियो ने दिखाया उत्साह, किया पौधरोपण

ग्राम पंचायत सरैया पूरे बिसेन के प्रधान प्रतिनिधि मनोज तिवारी ,पंचायत सहायक आकांक्षा तिवारी, राममूर्ति यादव, सोहनलाल ,रमाशंकर ,अंकित ने अपनीग्राम सभा को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपित किया।वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत प्रतापपुर प्रथम में प्रधान प्रतिनिधि डॉ रामफेर  ने ग्राम वासियों को पौध वितरित किया।इस मौके पर पूर्व प्रधान गोपाल सिंह ,हरिवंश मौजूद रहे।उधर ग्राम सभा भगवानपुर में ग्राम प्रधान अनंतराम चौरसिया व ओम प्रकाश श्रीवास्तव अवधेश शर्मा ने पौधरोपित करके “एक वृक्ष एक जिंदगी” के संकल्प को पूरा किया।

  • कुड़वार थाना प्रभारी ने किया पौधरोपित

कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल ने  पर्यावरण प्रेमियोंके साथ मिलकर थाना परिसर में सागौन,शीशम का पौधा लगाया।थाना प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल ने कहा कि  बीते कोरोना काल के समय हम सभी को मालूम है कि लोग आक्सीजन की कमी के चलते अस्पतालों में लोगों की किस तरह से मौतें हुई थी। इसीलिए विनाश से बचने के लिए पर्यावरण जागरुकता ही एक मात्र विकल्प है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक गौरी शंकर पाल,   विकास तिवारी दीवान, उपनिरीक्षक विकास गौतम, धीरेन्द्र कुमार दीवान, हसीब खां प्रधान,नरेंद्र मौर्य आदि कई लोग मौजूद रहे।