
- एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पशुपालकों को किया गया प्रशिक्षित
जयसिंहपुर,सुलतानपुर(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)। तहसील क्षेत्र में पशुपालकों को आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पशुओं में संचारी रोग व उनकी रोकथाम तथा हरे चारे के बारे में बायफ और एचडीएफसी के सहयोग से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। क्षेत्र के चयनित पशुपालकों को अफ्रीकन टाल मक्का व लोबिया के बीज अस्सी प्रतिशत की छूट पर वितरित किया गया।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के मोतिगरपुर ब्लॉक के अंतर्गत पांडेय बाबा बाजार में क्षेत्र के पशुपालकों के लिये बायफ और एचडीएफसी के सहयोग से शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के दर्जनों पशुपालकों ने पहुंचकर जानकारी ली। एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के कार्यक्रम का उद्घाटन पशुचिकित्साधिकारी डॉ कमलेश यादव ने किया।

आयोजित शिविर में बायफ के केंद्र अधिकारी सुधाकर सिंह व जोनल अधिकारी डीसी शुक्ला एवं जिला प्रभारी एसके चतुर्वेदी ने शिविर में आये हुए क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं में फैलने वाले संचारी रोग व उनकी रोकथाम की जानकारी के साथ साथ डेयरी प्रबंधन व हरे चारे तथा शार्टेड सीमन के बारे में विस्तृत जानकारी दी । जिससे पशुपालक अच्छा दुग्ध उत्पादन कर अच्छा लाभ पा सकते हैं।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र के चयनित पच्चीस पशुपालकों को बायफ और एचडीएफसी के सहयोग से दो किलो अफ्रीकन टाल मक्का व एक किलो लोबिया का बीज 80% की छूट पर वितरित किया गया। इस मौके पर प्रसाद सिंह,अमरजीत सिंह,विनोद तिवारी दर्जनों की संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।