Sunday, June 15, 2025
Light
Dark

रेल यात्री कृपया ध्यान दे:-ट्रेनों के कोच अटेंडेंट कर रहे मुसाफिरों का सामान चोरी,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा..


सुल्तानपुर जीआरपी एसओ अरविंद पाण्डेय किया खुलासा।

सुल्तानपुर।ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जीआरपी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना जीआरपी सुलतानपुर की गठित टीम ने एक शातिर चोर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

मामला ट्रेन नं0- 20414 महाकाल एक्सप्रेस से जुड़ा है।जहां पर तीन माह पहले मोबाइल चोरी कर लिया था।आरोपी कोच अटेन्डेट की पहचान शातिर चोर धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी भैरोपुर थाना कूरेभार को रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0 एक के दक्षिणी छोर से गिरफ्तार किया गया। वादिनी मुकदमा गिरीश कुमारी जायसवाल पत्नी फूलचन्द गुप्ता निवासी सिविल लाइन -1 निकट किडजी प्री स्कूल जिला सुलतानपुर ने आरोपी को पहचान लिया। आरोपी के पास से तलाशी में एक मोबाइल फोन सैमसंग व 1500/ रू0 नगद बरामद हुआ।जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय के निर्देशन में सक्रियता से अपराधो पर अंकुश लग रहा हैं।