Report:-Durga Prasad Nishad, Jaisinghpur

- ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत
जयसिंहपुर सुलतानपुर। स्थानीय गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग पर बीती रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोंगों की मदद से तत्काल घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकगंज पुलिस चौकी के अंतर्गत लखनऊ बलिया राजमार्ग की है जहां बीती गुरुवार की देर रात गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रजत मिश्र पुत्र धुरूप कुमार सुलतानपुर शहर से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे अभी वह गोसाईंगंज थाना क्षेत्र द्वारिकागंज के चांदपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे रजत बाइक से दूर जा गिरे और सिर में गंभीर चोटें आने के कारण बुरी तरह से घायल हो गए।
मौजूद स्थानीय लोंगों ने तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से रजत को इलाज़ के लिये जिला अस्पताल भेजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रजत की मौत सिर में गम्भीर चोट लगने व अत्याधिक रक्त स्राव के कारण चिकित्सकों ने बताया।चिकित्सक ने रजत के शव को मर्च्युरी में रखने के निर्देश देने के बाद घटना की जानकारी स्थानीय कोतवाली नगर पुलिस को दी। वही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।