Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के 03 घरों में चोरों ने बोला धावा:-नकदी व जेवरात समेत लाखों की चोरी…

जयसिंहपुर सुलतानपुर।( दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत बीती रविवार की रात एक ही गांव के तीन घरों में छत के रास्ते घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह सोकर उठे परिजनों को जब चोरी की घटना के बारे में जानकारी हुई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी पुलिस चौकी के अंतर्गत भेंवापार गांव की है। जहां गांव निवासी फुला देवी के पति की मौत हो चुकी है। बच्चे और बहु शहर में रहते है। वह घर में अकेली रहती हैं। रविवार की रात छत के रास्ते घर के अंदर घुसे चोरों ने कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर बक्शे में रखें बहु के सोने की करधन, माथबेंदी, झुमकी, नथूनी, दो मटर माला और पाव जेब पार कर दिया। इसके बाद चोरी ने करीब पचास मीटर दूर स्थित राजेंद्र प्रसाद सिंह के घर में दाखिल हुए और दरवाजे का कुंडी तोड़कर सोने की तीन अंगूठी, एक कान का कुंडल, चांदी के सात सिक्के व 15 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। राजेंद्र प्रसाद घर में अकेले रहते है। बच्चों की शादी हो गई है और सभी शहर में रहते है।

वही दो घरों में चोरी करने के बाद चोरों ने कयूम खान के घर को निशाना बनाते हुए गहने और 25 सौ नगदी चुरा ले गए। घटना के समय तीनो घरों के गृहस्वामी घर के बाहर सो रहे थे। सोमवार सुबह घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके का निरीक्षण कर जांच में जुटी है। वैसे भी जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक साल में हुई कई चोरियों का खुलासा करने में नाकामयाब ही रही हैं।

इस संबंध में सेमरी पुलिस चौकी इंचार्ज विजय गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पर जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।