Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में निषाद पार्टी की महिला नेत्री ने दबंगो पर दर्ज कराया केस..

गोसाईंगंज,सुल्तानपुर।निषाद पार्टी के नेत्री की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के देनवा गांव निवासी निषाद पार्टी की नेत्री केश कुमारी ने गोसाईगंज पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जब भी वह और उसके पति अर्जुन निषाद कही भी जाने के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जोली मीरगंज गांव निवासी देवेंद्र सिंह, इसरार व काका घेर कर अभद्रता करते हुए अश्लील गालियां भी देते हैं।आरोप है की बीते सोमवार को वह पति पत्नी गोसाईगंज बाजार जा रहे थे, तभी आरोपित अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ी रोककर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दिए।

नेत्री का आरोप है कि आरोपितों से जान का भी खतरा है। कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं। गोसाईगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप रावत ने बताया कि निषाद पार्टी की नेत्री केश कुमारी की तहरीर पर तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।