Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

Sultanpur News: जीआरपी ने लौटाई लोगों के चेहरों की मुस्कान, चोरी हुए लाखों के कीमत के मोबाइल बरामद..

सुल्तानपुर जीआरपी एसओ अरविंद पाण्डेय ने 1 लाख की कीमत के 10 मोबाइल फोन बरामद…

सुल्तानपुर।जीआरपी को बड़ी सफालता मिली है अभियान चलाकर टीम ने करीब 1 लाख की कीमत के 10 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. यह मोबाइल ट्रेवलिंग के दौरान खोए हैं. जिनको शिकायत मिलने पर सर्विलांस पर लिया गया और मोबाइल चोरों को पकड़ लिया. मोबाइल चोरी में दर्जनों अपराधियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

एसपी लखनऊ रेलवे के निर्देशन पर पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में सुल्तानपुर जीआरपी एसओ अरविंद पाण्डेय ने यूपी के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यो से 01 लाख 10 हजार कीमत के 10 कीमती मोबाइल बरामद किया है।इसके साथ मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।पुलिस उपाधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि इसके लिए जीआरपी और सर्विलांस की टीमों का गठन करके ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग समेत अन्य एरिया से सर्विलांस टीम ने उनकी ट्रेसिंग शुरू की। इस दौरान टीम के अथक प्रयास से 10 मोबाइल फोन बरामद किए।

यात्रियों के फ़ोन को इस तरीके से उडाते है शातिर चोर

एसपी ने बताया कि अभी तक जो शातिर पकड़े गए हैं। उनसे पूछताछ के बात पता लगा है कि वे गैंग बनाकर मोबाइल फोन की चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वे पैसेंजर्स बनकर अच्छे शूट-बूट मेें ट्रेन में ट्रेवल्स करते थे। पैसेंजर्स के बीच बातचीत कर उनके साथ हिलमिल जाते थे। इसके बाद मौका लगते ही जैसे आउटर पर ट्रेन धीमी होती थी, तो मोबाइल फोन या बैग लेकर मौके से फरार हो जाते थे। ऐसे ही वे वेटिंग रूम और स्टेशन पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

इन कंपनियों के ब्रांडेड फोन मिले वापस

जीआरपी एसओ अरविंद पाण्डेय ने नार्जो रियलमी,रेडमी 8 ए,टेक्नो स्पार्क,वीवो-10,वीवो-05,रेडमी एमआई,रियलमी,विवो,रियलमी,रेडमी नोट-10 पीडि़तों को मिले मोबाइल तो खिले चेहरे खिल उठे।एसओ जीआरपी ने पीड़ितों को बुलाकर मोबाइल फोन दिए तो चोरी व खोए हुए मोबाइल फोन पाकर उनके चेहरे खिल उठे।

Sultanpur Railway police caught Mobile Phone via Surveillance