
- सुल्तानपुर में आरपीएफ के सिपाही की ईमानदारी की चहुंओर सराहना,
- लाखो रु के जेवरात से भरा बैग यात्री को सौंपा
सुल्तानपुर।जिले की आरपीएफ पिछले कई दिनों से सक्रिय है।कभी टिकट द्लालो व टिकट कर्मी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करती है।यही नहीं पैनी निगाह अराजकतत्वों पर भी रख रही है। ऑपरेशन अमानत के तहत एक सिपाही को दो बैग लावारिस मिला।जिसे यात्री को सौप कर ईमान दारी की मिशाल कायम की है।

मामला रेलवे स्टेशन के वाशिंग लाइन का है।जहां ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल इंद्र कुमार ड्यूटी पर था।इसी दौरान गाड़ी संख्या 04263 को वाशिंग लाइन में खड़ी थी। चेक किया गया तो 2 बैग सिपाही को मिले। जिसे सिपाही ने आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार को सौंपते हुए बताया कि किसी यात्री का ट्रेन में छूट गया था। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक मनोज ने बैग में रखे आधार कार्ड के पते के आधार पर थाना मुसाफिरखाना के थाना प्रभारी से संपर्क किया।
यात्री निशा राय पत्नी लक्ष्मीकांत उम्र 30 वर्ष निवासी मुसाफिरखाना थाना मुसाफिरखाना जिला अमेठी उपस्थित हुई। उन्हे दोनो दो बैग दिया गया।यात्री ने बताया कि सोने की दो अगुठी ,2 झुमका,2मंगल सूत्र,1बाली व चांदी की 2 अंगूठी,5 बिछुहुआ ओ नगद 3970/ कीपैड फोन मोबाइल आदि सामान बैग ने होना बताया।पुष्टि होने पर बैग सौप दिया गया।यात्री अपना सामान पाकर खुश हुई।आरपीएफ की ईमानदारी की बखान भी किया। सिपाही के ईमानदारी की चर्चाएं आम है।
