Monday, April 28, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-संविधान दिवस की रक्षा तो दूर…,अवैध पेड़ कटाई को संरक्षण दे रहा वन महकमा…

  • धडल्ले से जिले भर में हरे पेड़ों पर चल रहा आरा,अफसर जुर्माना कर दे रहे क्लीनचिट।
  • ऐसे में तो रुक चुका हरे पेड़ों की कटान।


सुल्तानपुर।जहां पर जिले के मुखिया जिला धिकारी समेत कई जिम्मेदार अफसर संविधान दिवस पर कार्यों के प्रति संकल्प व शपथ दिला रहे है।वही वन महकमे के मुखिया समेत अन्य विभागीय अधिकारी इस दिवस से अनजान होने के साथ ही हरे पेड़ों की कटान में संरक्षण दे रहे है।यदि ये कहा जाय कि पेड़ो की कटान नही होने दी जाएगी तो इन सेटिंग गेटिंग बाज अफसरों के भरोसे तो कतई संभव नहीं हैं।खैर परमिशन लेना टेढ़ी खीर है जुर्माना देकर हरे पेड़ों पर आरा चलवाने की अनुमति महकमा देने को तैयार है।

शनिवार को जिले में डीएम समेत सीडीओ व अन्य अफसरों ने अपने कर्मियों के साथ संविधान दिवस पर कार्यों व दायित्वों की शपथ दिलाई।वही वन महकमे में तो संविधान दिवस पर शपथ दिलाना तो दूर जिले भर में महकमे के संरक्षण में खुलेआम हरे पेड़ों पर आरा चल रहा है।हद तो तब हो जाती है कि लापरवाह महकमा इस पर रोक लगाने के बजाय जुर्माना कर लकड़ी आरोपी को सौंपते हुए क्लीनचिट दे देता है।

  • क्या कहते है डीएफओ आनंदेश्वर

धडल्ले से हो रहे हरे पेड़ों की कटान पर डीएफओ आनंदेश्वर ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है,जब कहा गया की व्हाट्सएप पर भेजा गया है तो बोले देखा नही हूं।पहले कहे आज लखनऊ आया हूं।जब कहा गया दो तीन दिन से कट रहा है तो कहे कि कई दिन से बाहर हूं।ऐसे में अंदाजा आप खुद लगा सकते है कि महकमे के बड़े साहब व मातहत कितने जिम्मेदार है।

  • फलदार व प्रतिबंधित आम के पेड़ पर चला आरा,सूचना पर दो दिन बाद जुर्माना-

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अभियाकला रामनगर स्थित नहर के किनारे हरे विशालकाय आम के पेड़ को लकड़ कटों ने काट डाला। धरती को बंजर करने और सूखा लाने मे ऐसे लकडकटो के साथ ही वन विभाग की भी अहम भूमिका है। वन विभाग जहां हजार दो हजार लेकर अपनी जिम्मेदारी बेंच देता है तो वही पेड बेचने वाले तो हरे फलदार वृक्ष के साथ ही अपना सब कुछ बेंच दे रहे है।खैर रेंजर लंभुआ मो. इब्राहीम ने बताया कि परमिशन नही थी जुर्माना छह हजार वसूल किया गया है।

उधर जिले के दूबेपुर ब्लाक के ग्राम सभा दूबेपुर के ग्राम प्रधान व सचिव और वन विभाग की मिलीभगत से लाखों के हरे पेड़ो की कटान कराई जा रही है।सरकार के करोड़ों खर्च कर वन महोत्सव भले ही मनाता हो। सूत्रों की माने तो दूबेपुर ग्राम सभा की जमीन पर लगे लाखों के हरे पेड़ो को बड़े बेरहमी से काटा गया है।ये पेड़ नवीन परती खाता संख्या 1020 पर है।वैसे तो मामले पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।इस बाबत सदर रेंजर शिव शंकर ने बताया कि जानकारी नहीं है जांच कर कार्यवाही कराता हूं।