
- –बेटियों की सुरक्षा के लिये उत्तम शिक्षा है अनिवार्य।
सुल्तानपुर।बेटियों की पढ़ाई, उनकी सुरक्षा के लिये उत्तम तरीके की पढ़ाई बहुत ही अनिवार्य है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी बेटियां सुरक्षित रहे इसके लिये माता-पिता और गुरू तीनों अभिभावक होते हैं। ये बातें उत्तर प्रदेश शासन की बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला एक दिवसीय दौरे पर कही।
वे शहर के राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बेटियां अपनी मां को दोस्त बनाए। उन्होंने आगे कहा कि हर बेटी अपनी मां से बात शेयर करे इसलिए कि हर समस्या का निराकरण मां ही कर सकती है। वही प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि समूह को सरकार बढ़ावा दे रही है और सभी को यहां आकर सामान खरीदना चाहिये। इससे इनके काम आगे बढ़ेंगे। क्योंकि मार्केट में सरकार अभी इनके प्रोडेक्ट लाएगी और ये हाथ से सामान बना रहे ये बहुत अच्छा है। राज्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी आंगनबाड़ी के अध्यक्ष होते हैं और यहां डीएम-एसपी काम अच्छा कर रहे है