
- प्रधान को जल्द भरण पोषण का खाता खोलने के निर्देश।
सुलतानपुर। निर्माणाधीन वृहद गो संरक्षण केन्द्र महमूदपुर, धनपतगंज व वृहद गोसंरक्षण केन्द्र महमूदपुर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण पाया गया।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यदायी संस्था यूपीसीडको के जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि15 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि वे शीघ्र ही गोसंरक्षण केन्द्र का भरण पोषण का खाता खोलकर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करा दें, जिससे उसमें भरण पोषण की धनराशि दी जा सके।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने वृहद गोसंरक्षण केन्द्र गोड़वा, दूबेपुर का निरीक्षण किया गया।
- 15 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करने के डीएम ने दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान गो संरक्षण केन्द्र में कुल 81 गोवंश संरक्षित पाये गये। जिलाधिकरी ने कार्यदायी संस्था यूपीसीडको के जेई को निर्देशित किया गया कि 15 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण करायें, ताकि आवारा पशुओं को उसमें संरक्षित किया जा सके तथा ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि वृहद गोसंरक्षण केन्द्र हेतु भरण पोषण खाता शीघ्र खोला जाए। वही पर ही पूर्व से संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल गोड़वा में संरक्षित गोवंशों का टीकाकरण व उपचार हेतु पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा बीमार गोवंशों को वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी विशेष ध्यान दें। केयर टेकर को निर्देशित किया गया कि गोवंशों को समय-समय पर हरा चारा भी दिया जाय।