Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के नगर पालिका सीताकुंड वार्ड में भाजपा सभासद होने के बावजूद भी नही हो पाया विकास…

  • भाजपा सभासद होने के बाद भी विकास से कोसो दूर रहा सीताकुंड वार्ड
  • -मतदाता बोले जो करेगा मोहल्ले का विकास,उसी को देंगे वोट
  • रनर प्रत्याशी अरुण तिवारी की मोहल्लेवासियों में है मजबूत पकड़

सुल्तानपुर।नगर निकाय चुनाव की वोटिंग तीन दिन बाद 11मई को होनी हैं।प्रदेश के सीएम तक आए विकास के बजाय अपराधियों पर नकेल कसने की चर्चा कर गए। ट्रिपल इंजन की सरकार होते हुए भी वही मांग जनता से किए।यही नहीं सीताकुंड वार्ड के सभासद भी भाजपा के थे।इसके बावजूद गड्डे से लैश सड़के, साफ सफाई से कोसो दूर मोहल्ला रहा है।ऐसे में वोटर इस बार वही पुनरावृत्ति नही करना चाह रहा है।जिससे इन समस्याओं से निजात न मिले।

देखा जाय तो सीताकुंड वार्ड में सीता कुंड धाम का कुछ भाग,दीवानी तिराहा, एमजीएस चौराहा,अगल बगल मोहल्ले,पर्यावरण पार्क,अफसरों की कालोनी,अफीम कोठी, विनोबापूरी, एमजीएस फील्ड से सटे घर इसी वार्ड में आते है।इन मोहल्लों की गलियां विकास से महफूज हैं।और तो और साफ सफाई तक नही हैं।अभी हाल में निर्मित सीसी रोड बनते ही उखड़ रही है।फिनिसिंग तक ठीक से नहीं की गई।ऐसे में मोहल्ले के मतदाताओं का भरोसा अब भाजपा से उठ गया हैं

योगी मोदी के नाम पर नही अब जो काम कराएगा वही सभासद होगा।ऐसे में यदि यहां की जनता डा.संतोष सिंह को इग्नोर करती है तो पिछली बार रनर रहे अरुण तिवारी लोगो के लिए मुफीद व जन प्रिय माने जा रहे हैं।इनकी मोहल्लेवासियों में मजबूत पकड़ भी मानी जा रही हैं।वही कोरोंना काल में लोगो की मदद करने वाले युवा प्रत्याशी अनिल सिंह भी ताल ठोक रहे हैं। फिलहाल मोहल्ले की दुर्दशा देख मतदाताओं को इस बार सोच समझकर वोटिंग करनी चाहिए।