
Report:-इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता कुड़वार
- सड़क पर उतरे सैकड़ो ग्रामीण, एक दिन पूर्व हुई थी मारपीट
कुड़वार,सुल्तानपुर।जिले के कुड़वार पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो पक्षों में मारपीट में पुलिस द्वारा बरती गई हीलाहवाली इस नौबत पर पहुंच गई कि एक पक्ष ने युवक के अपहरण का आरोप लगाते हुए रात में सड़क जाम कर दिया। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जाम खुलवाया और देर रात ही युवक को बरामद कर लिया। पूरे मामले की अधिकारी जांच कर रहे हैं।

थाना क्षेत्र के भदहरा गांव निवासी युवक संदीप कुमार गुप्ता (20) पुत्र राम कृपाल गुप्ता का देर शाम करीब 8:45 पर गांव से अपहरण हो गया, ऐसा घर वालों का आरोप है। इसके बाद सैकड़ो ग्रामीण उग्र होकर हलियापुर-कुड़वार मार्ग पर पहुंचे और रोड जाम कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी डॉ.राघवेंद्र चतुर्वेदी, एएसपी विपुल श्रीवास्तव आदि पहुंचे।पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू किया, एसओजी उपेंद्र सिंह की अगुवाई में टीम लगाई गई।अंत में करीब 45 मिनट के अंदर ही युवक को थानाक्षेत्र के सधारीपुर से बरामद कर लिया गया। युवक संदीप के बड़े भाई प्रदीप गुप्ता का आरोप है कि थानाक्षेत्र के गजेहड़ी के मुग्गन, सकलैन, शमशेर, हसीब प्रधान व 10-15 अज्ञात लोग दो बोलेरो व 10-15 की संख्या में मोटर साइकिल से आए और अपहरण कर लिया।
- प्रधान बोले-पेशबंदी में लगा रहे अपहरण का आरोप
वही गजेहड़ी गांव के प्रधान हसीब ने बताया कि अपहरण का आरोप निराधार है। संदीप ने कल हमारे पक्ष के बच्चों को साथियों के साथ मिलकर मारा पीटा था।आज दिन में लड़कों ने भी उसे अकेले पाकर पीट दिया। उसके बाद पेशबंदी में ये लोग अपहरण का आरोप लगा कर कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के लिए सड़क पर उतरे थे।इस पूरे मामले में एएसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि भदहरा गांव के संदीप गुप्ता और गजेहड़ी गांव के सकलैन के बीच कल मारपीट हुई थी। सूचना मिली की मुस्लिम पक्ष के लड़कों ने संदीप का अपहरण कर लिया है। लड़के को बरामद कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल कुड़वार पुलिस लीपापोती में जुट गई है।