
- जमीनी विवाद में चटकी लाठिया, एक की हालत गंभीर
सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)अखण्डनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमे एक पक्ष के दो लोगो को काफी चोटे आई है। पीड़ित पक्ष ने थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
अखंडनगर थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव निवासिनी पूजा पाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार की शाम करीब 4 बजे पट्टीदार जगन्नाथ पाल, भारत पाल, सुशीला व हीरावती देवी उसकी आबादी की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे। मना करने पर उपरोक्त चारों के साथ शिवांगी व अंशमान भी उसे व उसके ससुर राम मिलन को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडे से मारे पीटे। जिसमे दोनो के शरीर पर काफी चोटे आ गई। उपरोक्त जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने अखंडनगर थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। घायलों का गंभीर दशा में अस्पताल में इलाज़ चल रहा है।
इस संबंध में उपनिरीक्षक रामराज ने बताया की मुकदमा दर्ज किया गया हैं। आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।