Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को बाधित करने वाले प्रमुख सचिव के आदेश के खिलाफ पत्रकार महासंघ का अल्टीमेटम…

पत्रकारों को नोटिस संबंधी प्रमुख सचिव के आदेश के खिलाफ पत्रकार महासंघ ने कलेक्ट्रेट में डीएम को सौंपा ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का एलान तुगलकी फरमान वापस ले प्रमुख सचिव

सुल्तानपुर।यूपी शासन के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद द्वारा मंडलायुक्त एवम जिलाधिकारियों को पत्रकारों द्वारा नकारात्मक खबरों के प्रसारण पर नोटिस भेजने संबंधी आदेश के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ एक जुट हो गया है।

सुल्तानपुर जनपद में मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी व जिला संयोजक नरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में संगठन के दर्जन भर पत्रकारों ने इस तानाशाही आदेश के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति,चीफ जस्टिस आफ इंडिया, मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिलाधिकारी जसजीत कौर को सौंपा।

मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप स्थापित मिडिया को उसके दायित्वों पर अंकुश न लगाया जाय। इस प्रकार के आदेश से संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों का हनन होगा।ज्ञापन में प्रमुख सचिव के आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा गया है कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो बड़े स्तर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ.अशोक मिश्रा,संजय तिवारी,नारायण राय,श्री प्रकाश पांडे,केके मिश्रा,सूर्य प्रकाश तिवारी, मनोज शुक्ल समेत संगठन के दर्जन भर पत्रकार उपस्थित रहे।