
डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिएगोमती नदी के सीताकुंड घाट का किया निरीक्षण
सुलतानपुर।जिले की ऐतिहासिक दूर्गापूजा उत्सव के बाद अब दुर्गा माँ के विदाई का समय आ गया है।डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना व एसपी सोमेन बर्मा ने ठठेरी बाजार स्थित बड़ी दुर्गा माता पंडाल पर पहुंच कर बड़ी दुर्गा माँ की विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करते हुए विसर्जन यात्रा को हरी झंडी दिखाया।
डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिए गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर तैयारियों के संबंध में औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान साफ सफाई,पेयजल,सुरक्षा व्यवस्था,लाइफ वोट ,स्टीमर, वेरिकेटिंग,नदी की गहराई आदि के संबंध में जायजा लिया।

डीएम कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी मूर्ति विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध किए गए है। सीताकुण्ड घाट पर एसडीआरएफ टीमें मौके पर मौजूद हैं तथा वेरिकेटिंग का काम पूर्ण कर लिया गया है।सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाओं का प्रबंध किया गया है ,जिससे मूर्ति विसर्जन शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके।
दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन यात्रा में गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल
जिले के बल्दीराय तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र, बल्दीराय के इब्राहिमपुर में दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान गंगा जमुनी तहजीब,आपसी भाईचारे व धार्मिक सदभाव की मिशाल कायम करते हुए माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।बल्दीराय तहसील के इब्राहिमपुर गांव के मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों द्वारा विसर्जन यात्रा में चल रहे बच्चों,युवाओ और महिलाओं को पानी तथा मिठाइयां वितरित की गई।इसके अतिरिक्त मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा मूर्ति विसर्जन यात्रा में बड़चड़ कर हिस्सा लिया तथा साथ-साथ चलते रहे।