Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर का फर्जी कारनामा,तालाब की जमीन को पाने के चक्कर मे किया फ्रॉड ….

  • तो तालाब की जमीन को हथियाने के लिए चिकित्सक चिकित्सक महेश कुमार बन गया नटवरलाल
  • तत्काल जिलाधिकारी व शासन में बैठे राजस्व अफसरों के कर डाले फर्जी हस्ताक्षर..
  • जब हुआ हस्ताक्षर का मिलान तो सामने आई धोखाधड़ी..

सुल्तानपुर।यूपी के।योगी राज में अब सब कुछ जायज है।चाहे वह जिस तरह का अपराध हो..सुल्तानपुर जिले के एक नटवरलाल के खेल को जानकर आप हैरान हो जाएंगे । तालाब की जमीन को हथियाने के लिए एमबीबीएस डॉक्टर ने नटवरलाल की भूमिका में आकर कूट रचित व फर्जी दस्तावेज तैयार करके एक नए अपराध का तरीका ढूंढ निकाला है। यह खुलासा तब हुआ जब वर्तमान डीएम ने संदेह होने पर शासन से पत्राचार किया। फिलहाल लेखपाल की तहरीर पर थाना बल्दीराय में 419, 420,467,468, 2/ 3 संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे चिकित्सक समेत अन्य आरोपियों में हड़कंप मच गया है।

  • तालाब की जमीन को हथियाने के चक्कर डॉक्टर ने किया बड़ा कारनामा

धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अब हैवान बन गए है।मामला बल्दीराय तहसील के खनोहा गांव से जुड़ा है।तालाब की गाटा संख्या 125ख रकबा 1.701हे. में से 0.1140हे.पर संतराम,बुद्धिराम,अमर नाथ,महेश कुमार सुत स्व. सीताराम व माता गौरा देवी का मकान बना हैं।इसे हथियाने के लिए चिकित्सक महेश कुमार नटवरलाल बन बैठे।इस जमीन को अपनी जमीन से बदलवाने के लिए वर्ष 2020 पत्रांक 731/2020 के तहत तत्कालीन डीएम सी इंदुमती के फर्जी हस्ताक्षर बनवा कर राजस्व अनुभाग में पत्र भेजवा दिया।फिर वहां से 510ए व 510(1)दिनांक एक जुलाई व 22जुलाई 2022को तालाब की जमीन को ऐक्स चेंज करने का आदेश हो गया।फिलहाल तहसीलदार बल्दीराय ने तालाब की बेदखली हेतु नोटिस पहले से दे रखा है।खैर जब सभी हस्ताक्षर मिलाए गए तो संदेह हुआ।

  • तेजतर्रार डीएम ने पकड़ी खामियां तो हुआ बड़ा खुलासा

डीएम जसजीत कौर ने एसडीएम बल्दीराय व तहसीलदार घनश्याम भारतीय की आख्या पर राजस्व अनुभाग में पत्र 335/2023 दिनांक13अप्रैल को भेजा गया तो विशेष सचिव प्रभु एन सिंह की तरफ से ज़बाब आया कि सारे आदेश कूट रचित व फर्जी हैं।कोई भी आदेश शासन के राजस्व अनुभाग ने जारी नही किए हैं।शातिर दिमाग डॉक्टर महेश ने दूसरी जमीन पर तालाब भी बनवा डाला।लेकिन डॉक्टर व उनके भाईयो को क्या पता था कि अपने ही बुने जाल में खुद फंस जाएंगे।फिलहाल क्षेत्रीय लेखपाल देव नारायण मिश्र की तहरीर पर धोखाधड़ी,फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने की तहरीर दिया।जिस पर बल्दीराय थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।इस खेल में बड़ा सवाल यह है कि जिले से लेकर शासन में बैठे लिपिक या अफसर में कौन है शामिल इसकी चर्चाएं आम है। फिलहाल इससे महकमे समेत आरोपियों में हड़कंप मच गया हैं।डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जांच कराकर कर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।अन्य जांच कराई जा रही है।