Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर डीएम कृतिका ज्योत्सना बोली:-गर्भवती महिलाएं और बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति हो जागरूक..

वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए किया गया जागरूक।
-जनप्रतिनिधियों ने गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप दी गई पोषण टोकरी, 06 माह के बच्चों का किया गया अन्नप्राशन।

सुलतानपुर। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में मनाए जा रहे ”मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें मेंरी माटी मेरा देश‘ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत पं.राम नरेश त्रिपाठी सभागार में डीएम कृतिका ज्योत्सना ने कहा कि गर्भवती महिलाएं और बच्चो के स्वास्थ्य के प्रति ख्याल रखना चाहिए।संतुलित और पौष्टिक आहार लेना आवश्यक है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग स्टाल लगाया गया। स्टाल के माध्यम से मोटा अनाज के प्रयोग तथा ‘‘वोकल फार लोकल‘‘ को बढ़ावा देने तथा आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

पोषण अभियान के अन्तर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों के आयोजन के क्रम में गर्भवती महिला प्रिया गुप्ता, पत्नी नितेश गुप्ता, बेबी पत्नी नौशाद तथा सायका बानो पत्नी मेराजुद्दीन की गोदभराई भाजपा जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, सीता राम वर्मा विधायक लम्भुआ, ऊषा सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,सदस्य विधान परिषद, राज प्रसाद उपाध्याय विधायक जयसिंहपुर,संजय सिंह त्रिलोक चंदी,प्रमुख मोतीगरपुर चंद्र प्रताप सिंह, लंभुआ प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह,शिव कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख, बल्दीराय,अविनाश पटेल,शशिकांत पांडेय,द्वारा उपहार स्वरूप पोषण टोकरी प्रदान की गई तथा 06 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चे साफिया पुत्री आजाद अली का अन्नप्राशन किया गया,

जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्भवती महिलाओ को खान-पान तथा अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखनेे हेतु सलाह दी गई।राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कांति सिंह के बेसिक स्कूल के बच्चो ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस दौरान डीडीओ अजय पांडेय,जिला सूचना अधिकारी डा. धीरेंद्र यादव, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार, मुख्यसेविकाएं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिकाएं उपस्थित रहे।