Monday, April 28, 2025
Light
Dark

इस बार सुल्तानपुर की दीपावली रचेगी इतिहास,रामायण कालीन विजेथुआ महावीरन की धरती पर होंगे भव्य कार्यक्रम..

भाजपा विधायक राजेश गौतम व आयोजक विवेक तिवारी की अगुवाई में 9,10,11 नवंबर को होगा भव्य कार्यक्रम

धर्म-संस्कृति के प्रकांड विद्वान जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य सुनाएंगे रामकथा व बखानेंगे पवनपुत्र हनुमान की यशकीर्ति।

हनुमान जन्मोत्सव पर बिजेथुआ महावीर धाम के मंदिर प्रांगण को इस बार दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।अयोध्या, काशी के बाद अब सुल्तानपुर (कुशभवनपुर) की दीपावली बेहद दिव्य व भव्य होने वाली है।पिछली बार की तरह इस बार भी मकरी कुण्ड सरोवर दीपों की जगमग रोशनी से सरोवर रौशन होगा।

सुल्तानपुर।जनपद मुख्यालय से 48 किलोमीटर पूरब लखनऊ बलिया राजमार्ग संख्या 36 के किनारे स्थित सूरापुर कस्बे से दो किलोमीटर दक्षिण बिजेथुआ महावीरन सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक व पौराणिक धर्म स्थली है। पौराणिक स्थल विजेथुआ महाबीर धाम पर हनुमान जन्मोत्सव पारम्परिक वैदिक रीति रिवाज से मनाया जाता है। कार्यक्रम के आयोजक सत्या माइक्रो कैपिटल के एमडी विवेक तिवारी (Satya Micro Capital MD Vivek Tiwari)ने बताया कि आगामी 09,10,11 नवम्बर को देश के विद्वत पूज्य संत पदम् विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Jagadguru Swami Rambhadra charya in Sultanpur)का रामायण कालीन धरती पर आगमन हो रहा है।

इस दीपावली पर खास होगा कार्यक्रम

भाजपा विधायक राजेश गौतम (BJP Mla Rajesh Gautam)ने बताया कि 09 नवंबर को लोक गायिका मालिनी अवस्थी( Malini Awasthi in Sultanpur) 10 नवंबर को पूज्य साध्वी डॉ विश्वेश्वरी देवी (Dr Visheshwari Devi ji in Sultanpur) के मुखार बिंदो से हनुमान कथा व अंतराष्ट्रीय गायक कैलाश खेर की भजन संध्या समूचा क्षेत्र गुंजायमान होगा।11 नवंबर को भजन ख्यातिलपब्ध गायक अनूप जलोटा (Anoop Jalota in Sultanpur) व सुरेश शुक्ल भजन प्रस्तुत करेंगे।इस भव्य कार्यक्रम में देश के बड़े सन्तो के साथ ही उ प्र. शासन के मंत्री व विधायक की मौजूदगी रहेगी।कार्यक्रम के संरक्षक विवेक तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सन 1983 में उनके पिता जी ने कि जिसको अब एक वृहद रूप देने का कार्य किया जा रहा है।फिलहाल दीपावली पर कार्यक्रम का नजारा बेहद ही शानदार होने वाला है।इस मौके पर कार्यक्रम को लेकर प्रतिनिधि गिरिजेश तिवारी ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया।

विजेथुआ धाम का भारत के मानचित्र में होगा विशेष स्थान-विधायक

देश के रामायण कालीन स्थानों में से एक विजेथुआ धाम को विकसित व पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग को लेकर जल्द विधायक राजेश गौतम पत्र के माध्यम से राम जन्मभूमि के ट्रस्ट के चंपत राय व अनिल मिश्र से मुलाकात करेंगे और रामायण कालीन विजेठुआ महावीरन धाम को भारत के मानचित्र के महत्वपूर्ण स्थान दिलाने का काम करेंगे।

मंदिर का है अपना महत्व

रामायण में इस स्थान की अपनी कथा है। इस जगह भगवान हनुमान जब लक्ष्मण के लिए संजीवनी लाने जा रहे थे तो उन्होंने दैत्य कालनेमि को मारा और विश्राम किया था। भगवान हनुमान ने मकर कुंड में स्नान भी किया जो बिजेथुआ मंदिर के किनारे पर स्थित है। रावण ने भगवान राम के कार्य में बाधा डालने के लिए कालनेमि नाम के दैत्य को नियुक्त किया था। कुंड में स्नान करते समय एक मकरी ने हनुमान जी से कहा की कालनेमि संत नहीं अपितु दैत्य है। भक्त जन अपनी मनोकामना की सिद्धि के लिए यहां पर घंटियां चढाते हैं। बिजेथुआ महावीरन (Vijethua Mahaviran) जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर कादीपुर तहसील में स्थित है और सड़क मार्ग बस और निजी टैक्सी द्वारा यहां पहुंचा जा सकता है।