
नामजद तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही
जयसिंहपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)पांच दिनों से गायब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मसीरपुर गांव के पास झाड़ियों में स्थिति एक कुंए में मिला। मृतक के परिजनो ने पुलिस को शव को बाहर निकालने से इन्कार कर दिया। उनकी मांग थी कि नामजद तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। पुलिस की लापरवाही के कारण घटना हुई है। एसडीएम और सीओ के लिखित आश्वाशन के बाद परिजन माने। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।

जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव में सोमवार को धान की कटाई करते समय ग्रामीणों को झाड़ियों में से बदबू आ रही थी। ग्रामीणों ने झाड़ियों के बीच जाकर स्थित कुएं में देखा तो उन्हें एक शव दिखाई दिया। कुंए में शव मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। शव की शिनाख्त अंकेश पुत्र फुड्डीलाल के रूप में की।शव मिलने की सूचना पर मृतक युवक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव को बाहर निकालने से मना कर दिया। उनका आरोप था की पांच दिनों से वह लापता था। शक के आधार पर पुलिस को नामजद तहरीर भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कोई कार्यवाही नहीं किया। जिसके बाद उसका शव कुएं में मिला है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविंद कुमार और क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने परिजनों की मांग पर कार्यवाही का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने शव को कुएं से बाहर निकालने दिया। कुँए से मृतक की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। शव को बाहर निकालकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाल प्रेमचंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।