
जानलेवा हमला,षडयंत्र,धमकी समेत गंभीर धाराओ दर्ज हुआ केस।
-कॉलेज में नौकरी देने का दबाव बना रहे थे आरोपी,फायर के बाद बोले दबंग, जेल से बाहर आने में लगता है एक साल।
सुल्तानपुर।इसौली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे ओमप्रकाश बजरंगी के पुत्र आशीष उर्फ सनी फायरिंग की घटना में बाल-बाल बच गए हैं। मौके पर सीओ सिटी,नगर कोतवाल आदि ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।फिलहाल देर शाम 307,120बी,504,506,34आईपीसी का केस दर्ज हो गया है।
गनपत सहाय के प्राचार्य पीवी सिंह हत्याकांड के अभियुक्त की तरफ से फायरिंग
घटना कोतवाली नगर के विनोबापुरी मोहल्ले में बताई जा रही है। यह बात सामने आ रही है कि गनपत सहाय के प्राचार्य पीवी सिंह हत्याकांड के अभियुक्त की तरफ से फायरिंग की गई है। घटना के बाद सीओ सिटी, नगर कोतवाल आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। उधर पीड़ित अपने साथियों के साथ कोतवाली नगर पहुंचे और नामजद मिंटू उपाध्याय,रिंकू दुबे आदि के खिलाफ तहरीर पुलिस को दिया है।वही सनी आशीष पांडेय ने बताया कि मैं अपनी सुसराल की तरफ जा रहा था। वहां जिला पंचायत सदस्य नन्दन चतुर्वेदी हैं उनके घर के पास हमारे दो-तीन मित्र खड़े थे। मैं उनसे मिलने उतरा था। तब पीछे से दो बाइक आई जिसमें एक मिंटू उपाध्याय और एक रिंकू दूबे और दो अन्य लोग और थे। मिंटू उपाध्याय ने न कुछ पूछा पिस्टल निकाला और हमारे ऊपर फायर किया। हमारे गनर और हमारे साले ने उसकी पिस्टल पकड़ने की कोशिश की तो उनकी तरफ भी फायर किया। उन्होंने बताया कि लगातार चार फायर किया।आरोपी ने यह बताते हुए गया कि एक साल लगता है जेल से छूटने में। और तुम मारोगे यह तय है। अभी कल भी यह तिकोनिया पार्क पर आया।कहा हमको परेशान न करो समझ नहीं रहे हो यह हो जाएगा और वो हो जाएगा।अनिल मिश्रा ने यह कहा और मिंटू उपाध्याय इसके साथ काफी समय से रह रहे हैं।

वो हमारे यहां बाबू के पद पर थे, 2011 में हत्या के बाद जब सजा याफ्ता हुआ तो उसकी नौकरी चली गई। जबकि उच्च न्यायालय द्वारा उसकी सजा माफ नहीं की गई है केवल बेल दी गई है। ठीक है पुनः आपकी यहां इसकी सुनवाई हो जाएगी।वही आरोपियों ने सोशल मीडिया पर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बता रहे है।उनका कहना है कि जमीनी विवाद को दूसरा रूप दिया जा रहा हैं।फिलहाल नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।निष्पक्ष विवेचना की जाएगी।