Tuesday, July 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बदमाशो ने पहले चाकू से किया सिर में वार फिर किया ऐलान:-बोले अतीक का खास आदमी हूं जीने नही दूंगा…

  • पहले भी कर चुके है विवाद,अब अधिवक्ता के भाई पर जान लेवा हमला,रेफर।

सुल्तानपुर।नगर के व्यस्ततम इलाके में दिन दहाड़े लूटपाट व हमला किया गया।पीड़ित को गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

मामला नगर कोतवाली के पंचरास्ता का है।जहां पर अधिवक्ता के भाई की पाठक आटो रिपेयर के नाम से कई वर्ष पुरानी दुकान है।बुधवार को दिन में करीब तीन बजे दुकानदार जय प्रकाश पाठक बाइक का मीटर ठीक कर रहा था।इसी बीच चाकू ,कैची समेत धार दार हथियार से लैश हो चार पांच हमलावर आ गए।जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता।दबंगो ने हमला बोल दिया।धारदार हथियार से सिर, पैर,पीठ,पेट पर वार कर डाले।जाते जाते काउंटर तोड़ कर करीब बीस हजार रू नगद उठा ले गए।सूचना पर पहुंचीं पुलिस व परिजनों ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए।जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

पीड़ित के भाई अधिवक्ता शिव प्रसाद पाठक की तहरीर पर नगर कोतवाल राम आशीष ने बताया कि हमलावर रोमान, अरमान, सूफियान और इसफान के खिलाफ जानलेवा हमला व लूट का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।वही अब पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों में से कुछ गिरफ्तारी की बात कही जा रही हैं। पता चला है कि पीड़ित जय प्रकाश पाठक विहिप के गौ रक्षा सेवादार/प्रमुख भी है।स्थानीय लोगो व परिजन का कहना है कि होली के समय भी विवाद हुआ था।पुलिस ने गंभीर एक्शन नही लिया था।जिसके चलते जानलेवा हमला हुआ है।शुरू से ही अतीक का करीबी हूं।निपट लूंगा।जीने नही दूंगा की धमकी मिलती रही हैं।फिलहाल इस घटना से भय का माहौल हैं