
- सांस्कृतिक कार्यक्रम” सृजन महोत्सव” का हुआ समापन
सुल्तानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान , के प्रबन्धन संकाय में छात्र /छात्राओं के डेवलपमेंट के लिए सृजन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l आयोजन का शुभारंभ केएनआईपीएसएस के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह,उप प्राचार्य सुशील कुमार सिंह प्रोफेसर जय शंकर शुक्ला, प्रोफेसर जगराम ने स्वर्गीय बाबू केदार नाथ सिंह एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प मल्यार्पण के साथ किया।
इस कार्यक्रम में सुल्तानपुर के सभी महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने मेंहदी, नृत्य,गायन कोलाज,वादन, टैलेंट आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा lमेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शाहनुमा बानो को द्वितीय स्थान रोशनी को एवं तृतीय स्थान पलक को नृत्य में प्रथम स्थान तेजस्वनी कश्यप द्वितीय स्थान राहुल एवं तृतीय स्थान नेहा शर्मा को विशिष्ट तार मिथुन और राहुल ने प्राप्त कियामगायन में प्रथम स्थान बी काम की अमृता गहर एवं बी एस सी की उजाला तिवारी द्वितीय स्थान बी बी ए की असिका सा एवं तृतीय स्थान अर्जुन गुप्ता को वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फार्मेसी स्टूडेंड आशीष वेद एवं बी बी ए विभाग के आनन्द कृष्ण पाण्डेय को द्वितीय स्थान विधि विभाग के मनीष कुमार पाण्डेय को एवं टैलेंट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ए तृतीय वर्ष गौरी शंकर एवं शैलेश कुमार शर्मा द्वितीय स्थान विधि संकाय के बेलाल अहमद को एवं तृतीय स्थान प्रियांशू ने प्राप्त किया तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नंदिता तिवारी, रितिका ओझा, वैष्णवी उपाध्याय को तथा द्वितीय स्थान आकांक्षा शर्मा शहनुमा बानो उपासना चौरसिया एवं ब्यूटी सिंह को द्वितीय स्थान पर श्रेया गुप्ता भी रही तथा तृतीय स्थान हिमानी सिंह ने प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि संस्थान के प्रबन्धक विनोद सिंह की पुत्री पलक सिंह ने क़िया।प्रबन्धन संस्थान की निदेशिका डॉ इंद्रजीत कौर ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित कियाlउक्त अवसर पर प्रोफेसर डॉ महेश प्रसाद, डॉ सरब प्रीत सिंह, डॉ टीनू कौर, डॉ राम सागर सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉ मैथ्यू भाष्कर सिंह , विनीश नाथ ओझा, डॉ राहिबा भाष्कर सिंह, आलोक कुमार ,आनंद कुमार सिन्हा अवधेश सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, अरुण प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।