Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में श्यामचरितमानस के रचनाकार माधवदास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि..

श्यामचरितमानस के रचनाकार माधवदास की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

जयसिंहपुर,सुलतानपुर। (दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) श्याम चरित मानस लोक साहित्य न्यास के तत्वावधान में बनमई देवरार भटमई पावर हाउस जयसिंहपुर में श्यामचरितमानस के रचयिता, लोकगीत बिरहा सम्राट एवं लोकसाहित्यकार माधवदास की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

न्यास के अध्यक्ष पवन माधव यादव ने बताया कि वे रात दिन कलम से खेलते रहे और इण्टर कालेज पलिया में निष्ठा पूर्वक पुस्तकालय सहायक के पद पर कार्यरत रहते हुए सामाजिक दायित्वों की पूर्ति करते रहे। न्यास के सचिव सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माधव दास का जन्म 11नवम्बर 1948 तथा परिनिर्वाण 22अगस्त2021को हुआ।

माधव दास जी श्री श्याम चरित मानस महाकाव्य का अवधी भाषा में रचना कर जनपद का मान बढ़ा गये।माधव दास एक अच्छे गीतकार और गायक भी थे।उनके द्वारा रचे गए बिरहा एवं लोकगीतों को उनके सैकड़ों शिष्य आज भी सरकारी गैर-सरकारी संस्थानों में संगीतमयी प्रस्तुति देकर लोकगीत की परंपरा को आगे लेकर चल रहे हैं। उनके द्वितीय पुण्यतिथि अवसर पर उनके शिष्यों,ईष्ट मित्रों, सगे-संबंधियों द्वारा उन्हें पुष्पांजलि दी गयी।पानी से प्यासी धरती पर बरसते बादलों ने मानो दिव्य आत्मा को जलांजलि दे रहा हो। संरक्षक-ओमप्रकाश यादव दूरभाष के माध्यम से श्रद्धा-सुमन प्रेषित किये।

उनके जन्मोत्सव को संगीतमयी माधव महोत्सव 4नवम्बर 2023 के रूप में मनाया जाना सर्व सम्मति से तय किया गया।इस मौके पर सौरभ यादव,सभाजीत यादव,जय बहादुर यादव, बृजेश यादव, आदित्य यादव,मानस कंज, शिवपूजन यादव दुर्गेश यादव, बाबूलाल पाल, जोखूराम यादव, कल्लू निषाद, संतराम निषाद,महेश प्रधान , डॉ संतराम यादव मालवा ग्राम प्रधान बी के यादव दिनेश वर्मा सहित उनके सैकड़ों चहेतों ने स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ा कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया।