Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में डीजीपी के आदेशो की धज्जियां उड़ा रहे कोतवाल साहब..! सेटिंग गेटिंग कर करा रहे जमीन पर कब्जा

हाईकोर्ट का स्थगनादेश,डीएम,एसडीएम, सीओ के आदेश को भी कर रहे दरकिनार।

सुल्तानपुर में अदालती स्टे, पुलिस व राजस्व महकमे के अफसरों के आदेश को नही मानते जयसिंहपुर कोतवाल

सुल्तानपुर।जब पुलिस व राजस्व महकमे की सेटिंग गेटिंग हो जाय तो चाहे हाईकोर्ट का आदेश हो या यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी का आदेश हो कोतवाल के लिए कोई मायने रखता है।हा अगर कुछ मायने रखता है तो वह है संरक्षण देने केनाम पर मोटी कमाई। ऐसा ही एक मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी स्थित गायत्री मंदिर के बगल जबरन कब्जे का है।उसी गांव के निवासी दबंगो में देव नाथ व श्रीनाथ के पास न तो खतौनी है न ही बैनामा।फिर भी निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है।

इतना ही नही जमीन बेशकीमती है।इस पर सभी की निगाहे हैं।तभी तो अफसरों के आदेश को दरकिनार किया जा रहा है।ऐसे में लिंटर पड़ जाना तय माना जा रहा हैं।

जबकि पीड़ित राहुल सिंह ने भूखंड संख्या 390/0.079 हे. में बैनामा लिया है,दाखिल खारिज भी हो गई है। हाईकोर्ट मे महेंद्र कुमार बनाम माधुरी का वाद विचाराधीन है। शुरुआती दौर में चौकी के दरोगा व कोतवाल ने डीएम,एसपी,सीआरओ,एसडीएम के आदेश पर निर्माण रोकवा दिया था।

अब सेटिंग गेटिंग ऐसी हो गई है कि कोई भी आदेश मानने को पुलिस तैयार नहीं हैं।यहां तक कोतवाल का कहना है कि दूसरे भूखंड में निर्माण हो रहा है।जबकि राजस्व आख्या में निर्माण गलत हो रहा है।पीड़ित शुरू से ही शिकायत कर रहा है इसके बावजूद स्थिति यह है कि दीवाल लिंटर तक पहुंच गई है।

एसडीएम के आदेश को भी नही मान रहे एसओ प्रेमचंद

एसडीएम वंदना पांडेय ने एसओ प्रेमचंद को तत्काल निर्माण रोकवाते हुए हाईकोर्ट व अफसरों के आदेश को पालन करने का निर्देश दी थी।फिर भी लोकल व कोतवाली पुलिस रोकवाने नही है।ऐसे में हो रहे निर्माण को रोकवाने के बजाय पीड़ित की शिकायत से खफा है।उसके खिलाफ ही कार्यवाही के तैयारी में हैं।फिलहाल डीएम,एसडीएम व सीओ से शिकायत के बाद भी देर शाम निर्माण चलता रहा।