
आज का युग विज्ञान और आधुनिकता का है-एस एन उपाध्याय,
कुड़वार,सुल्तानपुर।(इन्द्रसेन दुबे, संवाददाता)जिले के कुड़वार कस्बा स्थित प्रज्ञा एकेडमी नर्सरी स्कूल के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई।कहा जाता है कि विज्ञान में सभी गतिविधियाँ एक विशिष्ट उद्देश्य से की जाती हैं, विश्वसनीय और वैध तरीकों से साक्ष्य एकत्र किए जाते हैं, और विभिन्न चरों को नियंत्रित करके उनकी गहन जांच की जाती है।
प्रज्ञा एकडेमी के छात्र छात्राओं ने 30 तरह के माडल प्रस्तुत किया।जिसमे बच्चों ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर तेल संशोधन (आयल रिफाइनरी),सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण, कार्बनिक व अकार्बनिक खेती,सीवेज ट्रीटमेंट,ज्वालामुखी (वालकैनो),पवन चक्की (विंड मिल),पेट्रोल पंप,दिन और रात (अर्थ रोटेशन), स्मार्ट सिटी,चंद्रयान, हास्पिटल आदि की प्रदर्शनी में प्रतिभा दिखाया
मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक राम विलास यादव ने फीता काट कर मां गायत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रबंधक दया राम अग्रहरि जौहरी ने कहा कि प्रज्ञा एकेडमी में विगत पांच वर्षों से बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि प्रत्येक विद्यालयों में यह विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जानी चाहिए।हमारा भारत देश आज विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है।आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। आवश्यकता के हिसाब से हमें नये नये आविष्कार करने हैं।आने वाले समय में प्रज्ञा एकेडमी तथा और भी विद्यालयों के बच्चे आवश्यकता पड़ने पर आविष्कार जरुर करेंगे।प्रिंसिपल शिवा नंद उपाध्याय ने कहा कि आज का युग विज्ञान व आधुनिक है।पिछले चार पांच दिनों से बच्चे प्रोजेक्ट बनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।ज्यादातर बच्चों ने हास्पिटल बनाया।इन दिनों हमलोग अनेकों बीमारियों से गुजर रहे हैं।
संचालक आशीष कुमार अग्रहरि ने बताया कि आलोक कुमार की टीम ने आयल रिफाइनरी,श्रद्धा अग्रहरि की टीम ने सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण,मान्सी चौधरी की टीम ने कार्बनिक और अकार्बनिक खेती,आदर्श तिवारी की टीम ने सीवेज ट्रीटमेंट,प्रज्ञा अग्रहरि की टीम ने ज्वालामुखी,शैल्वी मिश्रा व रुद्राक्ष मिश्रा की टीम ने विंडमिल,जान्हवी की टीम ने पैट्रोल पंप,दीपिका सिंह की टीम ने अर्थ रोटेशन,शिवम रावत की टीम ने स्मार्ट सिटी,शिवांस सिंह की टीम ने हास्पिटल, आराध्य अग्रहरि की टीम ने चन्द्रयान का प्रोजेक्ट बनाया।विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग किए सभी बच्चों को मेडल तथा सील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।इस दौरान डॉ मनोज पाण्डेय,तेज बहादुर सिंह,दया राम अग्रहरि जौहरी,एस एन उपाध्याय, उपनिरीक्षक राम विलास यादव, आशीष कुमार अग्रहरि,नितिन विस्वास आदि कई लोग मौजूद रहे।

क्या है विज्ञान प्रदर्शनी व मॉडल बनाने का उद्देश्य
छात्रों द्वारा किए गए वैज्ञानिक नवाचारों, विचारों और परियोजनाओं को प्रस्तुत करने के लिए प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है। इन प्रदर्शनियों को आमतौर पर विद्यालय अधिकारियों द्वारा प्रबंधित किया जाता है।विज्ञान प्रदर्शनी आम तौर पर छात्रों द्वारा तैयार और प्रस्तुत की जाने वाली विज्ञान परियोजनाओं की एक प्रदर्शनी है। छात्रों को रुचिपूर्ण अधिगम और व्यावहारिक गतिविधियों में संलग्न करने के लिए इन प्रदर्शनियों को समय के नियमित अंतराल पर आयोजित किया जाना चाहिए।इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है ताकि उनकी रचनात्मकता को अच्छी तरह से पोषित किया जा सके।