Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

प्रधान के खिलाफ अविश्वास में वोटिंग के बाद अभी करना होगा इंतजार,हाईकोर्ट के आदेश पर होगी मतगणना ..

मायंग गाँव प्रधान के खिलाफ अविश्वास का कोरम पूरा होने पर हुआ मतदान।

मौजूदा प्रधान के खिलाफ लामबंदी में भद्र परिवार ने झोंकी पूरी तरह से ताकत

धनपतगंज,सुलतानपुर। मायंग ग्राम प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सुबह बैठक आयोजित हुई।आला अधिकारियों के सामने अविश्वास प्रस्ताव के कोरम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हुआ। कुल 5139 के सापेक्ष कुल 1575 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन डटा रहा।फिलहाल परिणाम चाहे जो आए।भद्र परिवार भी प्रधान के खिलाफ हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक में चर्चा शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने मौजूद 15 सदस्यों के साथ लगभग 1700 से अधिक मतदाताओं को प्रधान के ऊपर लगे आरोपों को पढ़कर सुनाया।कोरम पूरा होने के बाद बल्दीराय एसडीएम विदुषी सिंह की निगरानी में मतदान 12 बजे शुरू हुआ।शाम 5:00 बजे मतदान संपन्न हुआ।

नोडल अधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतों की गणना जिला मुख्यालय पर होगी।इसके बाद ही अविश्वास पर निर्णय लिया जा सकेगा।फिलहाल प्रधान के खिलाफ अविश्वास न आने पाए इसकी सुगबुगाहट सार्वजनिक है।वही प्रधान की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है।आरोप है कि मतदान के समय स्याही डालने पहुंच गई थी।वही प्रधान के खिलाफ लामबंदी में भद्र परिवार भी पूरी तरह से ताकत झोंक दी है।

फिलहाल चुनाव के समय कोतवाल धनपतगंज,कूरेभार,बल्दीराय,नगर के साथ ही सीओ मुस्तैद रहे।एडीएम पंकज सिंह व एएसपी विपुल श्रीवास्तव भी जायजा लेने पहुंचे थे।वही डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर अविश्वास का कोरम पूरा हुआ,मतदान कराया गया।अग्रिम आदेश मिलते ही मतगणना की तारीख नियत कर परिणाम घोषित किए जायेगे।