
- महाकाल के पुजारियों के विरोध के बाद बादशाह ने मांगी माफी, ‘सनक’ से आपत्तिजनक शब्द हटाए
- इंस्टाग्राम पोस्ट डालकर मांगी माफी
Badshah Song Controversy: रैपर बादशाह ने अपने हाल ही में रिलीज सनक एलबम (Sanak Album)पर महाकाल मंदिर (Mahakaal Mandir) के मुख्य पुजारी महेश तिवारी (Pujari Mahesh Tiwari,Mahakal Mandir Ujjain) व अन्य साधु-संतों के विरोध के बाद भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी हैं। बादशाह (Singer Badshah)ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा कि ‘मैं गलती से भी किसी की भी भावनाओ को आहत करना नहीं चाहता हूं। मेरी जानकारी में आया कि मेरी हालिया रिलीज में से एक सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा ‘मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजीशन को बहुत ईमानदारी के साथ आप तक पहुंचाता हूं। हाल में हुई घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गानों के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है, ताकि कोई और इससे आहत न हो।’
- बादशाह बोले अनजाने में भी नहीं कर सकता ऐसी गलती’
अनजाने में भी नहीं कर सकता ऐसी गलती’ बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मेरी जानकारी में आया है कि मेरी हालिया रिलीज में से एक ‘सनक’ ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा। मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को बहुत ईमानदारी और उत्साह के साथ आप तक पहुंचाता हूं मेरे फैंस । हालिया घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है ताकि कोई और इससे आगे आहत ना हो। “
हर प्लेटफॉर्म पर बदल दिया जाएगा सॉन्ग बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, “रिप्लेसमेंट प्रोसेस में थोड़ा वक्त लगेगा जिसके बाद नया वर्जन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स लगेगा। मैं सभी से विनम्र निदेवन करता हूं कि तब तक थोड़ा रखें। मैं उन सभी लोगों के दिल से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट बनकर रहे हैं और इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं। आप सभी को मेरा ठेर सारा प्यार, बादशाह।”
- बादशाह’ के गाने पर क्यों हो रहा विवाद?
रैपर बादशाह के गाने पर विवाद की वजह के बारे में बात करें तो पिछले दिनों उनका गाना ‘सनक’ रिलीज हुआ था। सॉन्ग में उन्होंने महादेव (भोलेनाथ) के नाम का इस्तेमाल किया है जिस पर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश तिवारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया। मध्य प्रदेश, उज्जैन के मुख्य पुजारी ने महादेव के नाम का इस्तेमाल कुछ अन्य आपत्तिजनक शब्दों के साथ करने के लिए बादशाह को घेरा, उन्होंने कहा कि गाने में बदलाव नहीं करने पर वो उनके खिलाफ FIR करवाएंगे।