
- डॉ राजीव को अमेरिका में मिली फेलोशिप*
- –27अप्रैल को अमेरिका के सेंटियागो कैल्फोर्निया में इंटरनल मेडिसिन कॉन्फ्रेंस का होगा वार्षिक समारोह।
सुलतानपुर। जिले के जाने माने चिकित्सक डॉ राजीव श्रीवास्तव (Dr Rajeev Srivastava) को अमेरिकन कॉलेज ऑफ फिजिशियन से फेलोशिप प्रदान की गई है। उनकी अंतर्रराष्ट्रीय उपलब्धि पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है।
डॉ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 27 अप्रैल को अमेरिका के सेंटियागो कैल्फोर्निया में होने वाले इंटरनल मेडिसिन कॉन्फ्रेंस के वार्षिक समारोह में यह एफएसीपी फेलोशिप प्रदान की जाएगी। इसकी सूचना व आमंत्रण उन्हें ईमेल द्वारा मिली है। इससे पहले डॉ राजीव को राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं।

- 2 अप्रैल को लगेगा निःशुल्क कैंप
जिले के आशीर्वाद हॉस्पिटल में अनाहिता हॉस्पिटल लखनऊ की तरफ से चिकित्सा शिविर का आयोजन दो अप्रैल को किया जायेगा।जिसमे वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. विभोर महेंदु,प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ डा.सौरभ राय, उदर व लिवर रोग विशेषज्ञ डा.अभिनव श्रीवास्तव,स्त्री रोग विशेषज्ञ नीलिमा भटनागर,जनरल सर्जन डा.विजय पांडेय,शुगर रोग की डा.अर्चना सिंह,मानसिक रोग विशेषज्ञ डा.श्रुति कीर्ति राय मौजूद रहेंगी।कैंप में इलाज के लिए पंजीकरण पहले कराना अनिवार्य है।