Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के एक गांव का ऐसा प्राथमिक विद्यालय,जहां तालाब से होकर स्कूल जाते है नौनिहाल

  • जलभराव से विद्यालय नही जा रहे बच्चे,कभी भी हो सकती है अनहोनी
  • बीएसए मैम,यह आपके सुल्तानपुर का है प्राथमिक विद्यालय
  • विद्यालय के सामने तालाब,जिसमे डूब सकते है बच्चें
  • नया सवेरा अभियान की हकीकत बयां कर रहा प्राथमिक विद्यालय..

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक ऐसा भी प्राथमिक विद्यालय है जहां विद्यालय के सामने तालाब जैसा नजारा देखने को मिल सकता है। प्राथमिक विद्यालय के गेट के पास जलभराव होने से अभिवावकों ने अपने बच्चों को अनहोनी की आशंका से स्कूल नहीं भेज रहे है। जिससे सरकार के द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा के उपक्रमों पर पानी फिर रहा है और बच्चों का भविष्य अंधकार में है।मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अलावल पुर का है।

विद्यालय के सामने सड़क बनी तालाब,हुआ जलभराव

जहां बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से तो विद्यालय की बाउंड्रीवाल तो बना दी गई किंतु बच्चों के विद्यालय तक जाने वाले रास्ते की तरफ मातहतों का ध्यान नहीं गया। नजारा ऐसा है कि हल्की सी बरसात में ही विद्यालय के गेट के सामने रास्ते पर पानी जमा हुआ है जिसमे कभी भी छोटे छोटे नौनिहाल गिर डूब सकते और उनके साथ अनहोनी हो सकती है। विद्यालय में अध्यापक तो किसी तरह पहुंच जाते है किंतु बच्चो की संख्या नगण्य बनी हुई है। अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में अभिवावक भी कतरा रहे है । सरकार द्वारा नया सबेरा के तहत बच्चों और अभिवावकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर बच्चों को पढ़ाई के लिए उठाया गया कदम धराशाही हो रहा है।

वही विद्यालय का यह नजारा लापरवाह जिम्मेदारों की लापरवाही साफ बयां कर रहा है।रास्ता तो बनाई गई किंतु कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गई रास्ते को अधूरा छोड़ जिम्मेदार अपना काम पूरा कर लिए।जिससे साफ नजर आ रहा है जिम्मेदार सरकार की शिक्षा नीतियों पर पानी फेर बच्चो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर उनके भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं।